scriptपीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान ने मोटरसाइकिल पर किया शहर का दौरा | PWD Minister Yunus Khan visits city on motorcycle | Patrika News

पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान ने मोटरसाइकिल पर किया शहर का दौरा

locationनागौरPublished: Sep 22, 2018 02:43:49 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

nagaur news

nagaur news

डीडवाना/नागौर. शहर में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति जानने के लिए शनिवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री यूनुस खान ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मोटरसाइकिल से शहर का भ्रमण किया। इससे पूर्व उन्होने लाडनू रोड स्थित डाक बंगले में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागवार हो रहे कार्यो की जानकारी ली। कार्याे को समय पर व प्राथमिकता से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इसके बाद डाक बंगले में ही जनसुनवाई की। जिसमें डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के अनेकों बाशिन्दों ने अपनी समस्याओं से मंत्री खान को अवगत कराया। इसके बाद खान मोटरसाइकिल पर शहर भ्रमण के लिए रवाना हो गए। खान जिस मार्ग से भी गुजर रहे थे वहां पर क्षेत्र के विधायक को मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखने वालों की भीड़ नजर आई।
मंत्री खान सबसे पहले पुलिस थाने पहुंचे व वहां पर बन रही नई सुविधा डेस्क भवन की जानकारी ली। थानाप्रभारी जितेन्द्रसिंह ने मंत्री खान को कार्य के संबध में प्रगति रिपोर्ट बताई। इसके बाद वे शहर के राजकीय बांगड़ कॉलेज पहुंचे व वहां पर हो रहे कार्यो के बारे में जानकारी लेते हुए उपस्थित महाविद्यालय परिवार को आवश्यक निर्देश दिए। कॉलेज से वो नेहरू पार्क पहुंचे जहां पर हो रहे जिर्णोद्धार कार्य की प्रगति जानकारी लेते हुए अधिशासी अधिकारी सहित अन्य को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद वे नागौर रोड स्थित आरओबी सहित अन्य राजकीय कार्यालय पहुंचे व विकास कार्यो की प्रगति जानते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। खान ने कहा डीडवाना के लिए मैं कुछ भी नहीं बोलुंगा, मैं तो करूंगा, बोलुंगा नहीं। बोलेगा डीडवाना नहीं, डीडवाना के बाहर के लोग, राजस्थानी तो बोलेंगे ही बोलेंगे डीडवाना के लिए। पूरे भारत वर्ष के बाहर जो प्रवासी रहते है वो भी बोलते है, हमारा डीडवाना-हमारा गौरव।
आने वाले चुनाव परिणाम के बारे में बोलते हुए मंत्री खान ने कहा कि 10 मे से 9 सीटे हम 9 बार जीत चुके है। अब हमारा लक्ष्य दस में से दस सीट जीतने का है, जिसके लिए हम जी तोड़ मेहनत करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के बारे में बोलते हुए खान ने कहा कि 1 व 2 मई को जायल, डीडवाना, मकराना व लाडनू का दौरा कर चुकी है। उन्होने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से आग्रह किया जिसके बाद कुचामन, डीडवाना, परबतसर, डेगाना व मेड़ता आने का कार्यक्रम उन्होने दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो