script120 units of blood donated on Maharishi Shringa Jayanti Festival | video---महर्षि शृंग जयंती महोत्सव पर 120 यूनिट हुआ रक्तदान | Patrika News

video---महर्षि शृंग जयंती महोत्सव पर 120 यूनिट हुआ रक्तदान

locationनागौरPublished: Jul 05, 2023 04:52:56 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

- सिखवाल समाज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन
- रक्तदाताओं को समाज की ओर से प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित
- 25 महिलाओं रक्तदाताओं ने भी किया रक्तदान

महर्षि शृंग जयंती महोत्सव पर 120 यूनिट हुआ रक्तदान
मेड़ता सिटी. 11वीं बार रक्तदान करने पर सिखवाल को प्रशस्ति पत्र देते समाज के अध्यक्ष।
मेड़ता सिटी (नागौर). महर्षि शृंग जयंती महोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार को यहां गायत्री मंदिर रोड स्थित सिखवाल समाज भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान जाेधपुर व अजमेर की दो चिकित्सा टीम ने 120 यूनिट रक्त संग्रहित किया। रक्तदाताओं को समाज की ओर से प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर हौसला अफजाई की गई।
सिखवाल समाज के शृंग भवन में आयोजित शिविर का पालिकाध्यक्ष गौतम टाक, गांधी दर्शन जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा, पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, उपखंड अधिकारी पूरण कुमार, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, सीएचसी प्रभारी डॉ. रामेश्वर बेनीवाल सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। ब्लड डोनेशन कैंप का आईएएस में चयनित डॉ. मुदिता शर्मा, केसर देवी स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका बेहरा सहित अतिथियों ने अवलोकन रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर के डॉ. चिराग व मित्तल हॉस्पिटल अजमेर के डॉ. अब्दुल समद के नेतृत्व में ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त संग्रहित करने का कार्य किया। शिविर में 25 महिलाओं रक्तदाताओं ने भी ब्लड डोनेट किया। दोपहर तक चले कैंप में ब्लड बैंक की टीमों ने 120 यूनिट रक्त संग्रहित किया।
सिखवाल ने 11वीं बार डोनेट किया ब्लड, रक्तदाताओं को दिए प्रशस्ति पत्र
शिविर में सिखवाल ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सिखवाल ने 11वीं बार रक्तदान किया। इस दौरान शिविर में ब्लड डोनेट करने वाले रक्तदाताओं को सिखवाल ब्राह्मण समाज मेड़ता के अध्यक्ष पार्षद मच्छराज सिखवाल, महिला मंडल अध्यक्ष संगीता तिवाड़ी, ब्लड डोनेशन मोटिवेटर शौकत भाटी, रामसुख व्यास, ओमप्रकाश पंडित, सुनील व्यास, रमेश उपाध्याय सहित समाज के लोगों ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.