script1664 senior citizens of Nagaur district will do pilgrimage for free | नागौर जिले के 1664 वरिष्ठ नागरिक फ्री में करेंगे तीर्थ यात्रा, जानिए क्या है योजना | Patrika News

नागौर जिले के 1664 वरिष्ठ नागरिक फ्री में करेंगे तीर्थ यात्रा, जानिए क्या है योजना

locationनागौरPublished: May 25, 2023 07:04:40 pm

Submitted by:

shyam choudhary

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में निकाली वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए लॉटरी

1664 senior citizens of Nagaur district will do pilgrimage for free
1664 senior citizens of Nagaur district will do pilgrimage for free

नागौर. देवस्थान विभाग की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2023 की लॉटरी जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी की ओर से गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में निकाली गई। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि चयनित सूची में कुल 1664 यात्री हैं, जिनमें 193 यात्रियों का चयन हवाई यात्रा तथा 1471 यात्रियों का चयन ट्रेन से यात्रा के लिए हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.