script

बस-ट्रक भिड़न्त में 20 घायल, चार की हालत गम्भीर

locationनागौरPublished: Feb 25, 2019 06:24:06 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Truck collision just overturned bus Many passengers injured

Truck collision just overturned bus Many passengers injured

खींवसर. नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर रविवार तडक़े दो बसे जोरावरपुरा के समीप एक निजी बस एवं ट्रक की भिड़न्त हो गई। भिड़न्त इतनी जबर्दस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। दुर्घटना में ट्रक चालक सहित करीब 20 जनें घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों से ग्रामीणों ने खींवसर अस्पताल पहुंचाया, दस घायलों को उनके परिजन अन्य अस्पताल ले गए। घायलों का खींवसर अस्पताल में उपचार किया गया। घायलों में चार की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जोधपुर रैफर किया गया।
दौडक़र आए चिकित्साकर्मी
देर रात दो बजे के करीब हुई दुर्घटना के बाद घायलों को खींवसर अस्पताल लाया गया तो चिकित्साकर्मी दौडक़र अस्पताल पहुंचे और उपचार शुरू किया। चिकित्सकों ने ट्रक चालक बेरू निवासी पांचाराम पुत्र मांगीलाल विश्नोई बस में सवार लाडनूं दुजार निवासी कमल सिंह राजपूत व उसकी पत्नी नीतू कंवर, नवलगढ निवासी विजय कुमार, राजेश, झुंझुनूं निवासी शैलेन्द्र सिंह राजपूत, खींवसर निवासी नरेश तेली, झुंझुनूं निवासी सांवरमल ब्राह्मण, छापड़ा निवासी नरपत सिंह राजपूत व झुंझुनूं निवासी दिनेश कुमार जाट घायल हो गए। गंभीर घायल ट्रक चालक पांचाराम विश्नोई, कमल सिंह, विजय कुमार व राजेश को चिकित्सकों ने जोधपुर रैफर किया।
पांच किलोमीटर तक लगा रहा जाम
नागौर की तरफ जा रहे ट्रक एवं जोधपुर की तरफ जा रही निजी बस में हुई भिड़न्त के बाद राजमार्ग पर पूरी तरह जाम लग गया। दोनों वाहनों को हटाने में करीब दो घंटे लगे। इस दौरान तब तक एक तरफ खींवसर तक तो दूसरी तरफ टोल नाके तक वाहनों की कतारें लग गई। दोनों तरफ पांच-पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में जेसीबी मशीनों से वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया।
पुलिस की नजर में कुछ नहीं
जोरावरपुरा के निकट हुए इस सडक़ हादसे को खींवसर पुलिस मामूली दुर्घटना बताताी रही। पुलिस से पत्रिका संवाददाता ने जब जानकारी मांगी तो पुलिस ने किसी प्रकार की दुर्घटना होने से इनकार कर दिया। बाद में जब इस तरह की घटना पुलिस को बताई तो खींवसर पुलिस ने इसे मामूली घटना बताया। दुर्घटना में करीब 20जनें घायल हो गए व चार जने गंभीर घायल हैं, लेकिन खींवसर पुलिस के सामने यह दुर्घटना कोई मायने नहीं रखती। उधर, बस चालक सीकर निवासी केशर देव जाट ने ट्रक चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से ट्रक चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज करवाया है।

ट्रेंडिंग वीडियो