scriptताऊसर में 28 बीघा गैर मुमकिन गोचर भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त | Patrika News
नागौर

ताऊसर में 28 बीघा गैर मुमकिन गोचर भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

तस्वीरों में देखें नागौर में चला पिला पंजा, तहसील प्रशासन ने की कार्रवाई

नागौरAug 06, 2024 / 06:13 pm

चंद्रशेखर वर्मा

28 bighas of non-possible grazing land made encroachment free in Tausar
1/9
ग्राम ताऊसर की गैर मुमकिन गोचर भूमि पर अवैध कब्जा था। इसे तहसील प्रशासन की ओर से हटा दिया गया है। इस दौरान करीब 28 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई।
28 bighas of non-possible grazing land made encroachment free in Tausar
2/9
नागौर. गोचर भूमि को घेरकर किए अवैध कब्जे को तोड़ती जेसीबी ।
28 bighas of non-possible grazing land made encroachment free in Tausar
3/9
नागौर. प्रशासन ने सोमवार को ग्राम ताऊसर में तकरीबन 28 बीघा गोचर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। करीब एक दर्जन कच्चे एवं पक्के अवैध निर्माणों को जमींदोज किया गया।
28 bighas of non-possible grazing land made encroachment free in Tausar
4/9
इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया , लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रित रही। तहसील प्रशासन के अनुसार कार्रवाई से पूर्व अतिक्रमियों को अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उनके द्वारा नहीं हटाने पर कार्रवाई की गई।
28 bighas of non-possible grazing land made encroachment free in Tausar
5/9
नागौर. ग्राम ताऊसर में गोचर भूमि से हटाया गया अतिक्रमण।
28 bighas of non-possible grazing land made encroachment free in Tausar
6/9
जानकारी के अनुसार ग्राम ताऊसर के खसरा नंबर 1084 में गैर मुमकिन गोचर भूमि पर लंबे से समय से अवैध कब्जा कर कच्चे और पक्के निर्माण कर लिए गए थे।
28 bighas of non-possible grazing land made encroachment free in Tausar
7/9
 इस संबंध में डूंगरराम नायक की ओर से दायर डीबी सिविल रिट पिटीशन में वर्ष 2021 में 14 जनवरी को पारित निर्णय के अनुसार पीएलपीसी में दर्ज प्रकरण के संबंध में अतिकर्मियों को पूर्व में न्यायालय तहसीलदार नागौर की ओर से भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 91 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए थे। तहसील प्रशासन ने कई बार अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए । लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने पर तहसीलदार हरदीप सिंह टीम गठित कर सोमवार सुबह दस बजे मौके पर पहुंचे। 
28 bighas of non-possible grazing land made encroachment free in Tausar
8/9
 वहां कई जगह हौद, चारदीवारी के साथ घेराबंदी कर बनाए गए पक्के निर्माणों को हटाना शुरू किया। पूरी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों का अमला व पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे। अतिक्रमण हटाओ दस्ते में भू-अभिलेख निरीक्षक अन्नाराम, पटवारी अर्जुनराम, बुद्धाराम जाजड़ा, रामप्रसाद, सियाराम जाखड़, विजय तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी बस्तीराम भाटी आदि शामिल थे।
28 bighas of non-possible grazing land made encroachment free in Tausar
9/9
करीब चार से पांच घंटे तक चले इस अभियान में एक दर्जन से ज्यादा कच्चे व पक्के निर्माण ढहाए

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / ताऊसर में 28 बीघा गैर मुमकिन गोचर भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.