scriptखींवसर विधानसभा में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 33 करोड़ स्वीकृत | 33 crores sanctioned for strengthening of roads in Khinvar assembly | Patrika News

खींवसर विधानसभा में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 33 करोड़ स्वीकृत

locationनागौरPublished: Apr 16, 2018 12:53:02 pm

Submitted by:

shyam choudhary

विधायक हनुमान बेनीवाल के प्रयासों से मिली स्वीकृति

MLA Hanuman Beniwal

MLA Hanuman Beniwal warned to the police

नागौर. खींवसर विधानसभा क्षेत्र के गांवों को आपस में जोडऩे वाली 163 किलोमीटर सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 29 करोड़ 20 लाख तथा 15 किलोमीटर नवीन सड़कों के निर्माण के लिए 4 करोड़ 18 लाख रुपए की स्वीकृति राज्य सरकार ने जारी की है। यह जानकारी खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।
विधायक बेनीवाल ने बताया कि बताया कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य राजमार्ग संख्या 87 ए में खींवसर क्षेत्र का आने वाला 10 किलोमीटर हिस्सा, करणू से पाबूसर होते हुए धोलियाडेर की तरफ 5 किलोमीटर, भूण्डेल से देवीसागर की तरफ 5 किमी, भूण्डेल से श्रीयादेनगर की तरफ 3.50 किमी, कुड़ची से बेनीवालों की ढाणी की तरफ 3.70 किमी, पांचौड़ी से शिवनाडा के मध्य 4 किमी, कुड़छी से गोदारों की ढाणी के मध्य 3.70 किमी, नारवा खुर्द से अखावास के मध्य 2 किमी, पांचौड़ी से साटिका खुर्द के बीच 1.50 किमी, खुण्डाला से लुणावास के बीच 2 किमी, खींवसर से महेशपुरा के बीच 2 किमी सहित विधानसभा क्षेत्र के कांटिया से जोगिनाडा के बी 3.60 किमी, कांटिया से मंगरे वाली ढाणी की तरफ 2 किमी, खींवसर से झालों की ढाणी होते हुए नारवां कलां के मध्य 5 किमी, खींवसर से देउ के मध्य 15 किमी, खींवसर में राष्ट्रीय राजमार्ग 65 से गुडिय़ा, हमीराणा की तरफ 2 किमी, बेराथल कलां से जगरामपुरा के बीच 3 किमी, खींवसर मुख्यालय की 5 किलोमीटर बाइपास सड़क, गोटन से आसोप की तरफ खींवसर क्षेत्र की 4 किलोमीटर सड़क, धधवाड़ा से धधवाड़ी की तरफ 1.20 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति मिली है।
इसी प्रकार खींवसर क्षेत्र के सांगवों की ढाणी से ओलादन, देशवाल की तरफ 3 किमी सड़क, कुचेरा से संखवास के मध्य 6 किलोमीटर मूंडवा से पालड़ी जोधा-छीलरा की ढाणी, ढाढरिया खुर्द तक 4 किमी सड़क, भदौरा फांटा से कंकड़ाय की तरफ आधा किमी, मानकपुर से मेड़ास, गोंवा कलां होते हुए शीलगांव की तरफ 4 किमी, खोड़वा से लालाल होते हुए संखवास की तरफ 12 किमी, झनाणा से बू-नरावता-ग्वालू होते हुए हिलोड़ी तक 2 किमी, संखवास से गोलियासनी, हिलोड़ी होते हुए गारासनी की तरफ 12 किमी, खींवसर से भावण्डा, भदौरा फांटा होते हुए सैनणी व रूण की 26 किमी, भोजास गांव की 3.95 किमी संपर्क सड़क, हेंसाबा ग्राम की एक किलोमीटर संपर्क सड़क, भादुओं की ढाणी की एक किलोमीटर संपर्क सड़क, गोधन गांव की 2 किमी संपर्क सड़क के सुदृढीकरण 29 करोड़ 20 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।
इन नवीन सड़कों की मिली मंजूरी
ग्राम कड़लू से बलाया तक 5 किमी नवीन सड़क के 1 करोड़ 20 लाख रुपए, भावण्डा से बेरावास की 6 किमी सड़क के लिए 1 करोड़ 68 लाख रुपए, खरनाल से बरणगांव की तरफ 3 किमी सड़क के 90 लाख रुपए तथा रूण ग्राम में 1 किमी सड़क के लिए 39 लाख रुपए की स्वीकृती मिली है।
विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा वो लगातार सदन में खींवसर क्षेत्र की सड़कों के सुदृढीकरण हेतु तथा नवीन सड़को के लिए मांग उठाते रहे है, जिसके परिणाम की बदौलत यह स्वीकृति जारी हुई !
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो