scriptलूणवा में 36 लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण आज हटेगा | 36 encroachment by people will be lost today In Chousla | Patrika News

लूणवा में 36 लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण आज हटेगा

locationनागौरPublished: Jul 23, 2019 06:58:55 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

36 लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को स्वतं हटाने का अल्टीमेटम पूरा हुए एक पखवाड़ा गुजर जाने के बाद अब बुधवार सुबह 11 बजे से नावां उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा

Chousla News

Chousla News

चौसला. लूणवां सार्वजनिक चौक में 36 लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को स्वतं हटाने का अल्टीमेटम पूरा हुए एक पखवाड़ा गुजर जाने के बाद अब बुधवार सुबह 11 बजे से नावां उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। गौरतलब है कि गत 18 मई की रात में चौक के बीच करीब 70 फीट लम्बाई व 30 फीट चौड़ाई में कातले रोपकर लोहे की जाली लगा दी गई थी। जिसके बाद लूणवां ग्राम पंचायत प्रशासन ने नावां तहसील, पंचायत समिति व पुलिस के चक्कर लगाने के बाद कोई हल नहीं निकला तो नागौर जिला कलक्टर के पास पहुंचे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो गांव के कुछ लोगों ने 20 जुलाई की रात पूरे चौक में कातले रोपकर जाली लगा दी। जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाने से गांव में बवाल मच गया ओर स्थिति लड़ाई-झगड़े की हो गई। सूचना पर पहुंचे विकास अधिकारी व पुलिस प्रशासन ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की तथा 24 जुलाई को अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया। विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत को दिए गए पऌत्र में लिखा है कि नावां उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत लूणवां के अतिक्रमण हटाने के निर्णय की अनुपालना में 24 जुलाई को सुबह 11 बजे कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के लिए नियुक्त किया गया है।

इनका कहना है

पंचायत समिति द्वारा 24 जुलाई को अतिक्रमण हटाने बाबत दिए गए पत्र के बाद पर्याप्त संसाधन तैयार कर लिए हैं। गोपाल कृष्ण सोनी, सरपंच, ग्राम पंचायत लूणवां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो