जिले के 45 हजार किसानों को मिलेंगे सब्जियों के बीज मिनी किट
नागौरPublished: Aug 26, 2023 12:09:41 pm
रबी के लिए एक किसान को दिया जाएगा एक किट


45 thousand farmers of the district will get vegetable seeds mini kit
नागौर. उद्यान विभाग की ओर से जिले में सब्जियों के बेहतर उत्पादन के प्रति किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को उन्नत किस्म के सब्जियों के बीज किट मुहैया कराए जा रहे हैं। उद्यानिकी विकास मिशन के तहत जिले के पात्र किसानों को बीज किट वितरण करने का काम शुरू कर दिया है। बीज किट की यह आपूर्ति राष्ट्रीय बीज निगम की ओर से उद्यान विभाग के माध्यम से की जा रही है।