
Rajasthan Road Accident: नागौर। राजस्थान के डीडवाना में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को एंबुलेंस की मदद से राजकीय बांगड जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह डीडवाना शहर के नजदीक रिंग रोड पर हुआ। कार सवार लोग बुटाटी धाम से सालासर जा रहे थे। तभी शहर की पीर पहाड़ी से थोड़ा आगे कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। पांच घायलों में से दो को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे में राधेश्याम पुत्र नानकराम (74), ओमप्रकाश पुत्र नानकराम (54), पुनीत पुत्र ओमप्रकाश (20), बाला पत्नी सुरेश शर्मा (48) और सुरेंद्र शर्मा पुत्र राधेश्याम (40) घायल हो गए। कार सवार सभी लोग भादरा के अनुपशहर के रहने वाले है और कार में सवार होकर बुटाटी धाम से सालासर जा रहे थे। राधेश्याम और ओमप्रकाश का हायर सेंटर में उपचार जारी है। वहीं, बाकी तीन घायल राजकीय बांगड जिला चिकित्सालय में भर्ती है।
Published on:
02 Nov 2024 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
