scriptनागौर जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 66.25 फीसदी मतदान | 66.25 percent voting till 5 pm in ten assembly constituencies of Nagau | Patrika News
नागौर

नागौर जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 66.25 फीसदी मतदान

-विधानसभा चुनाव -2023- परबतसर में सबसे अधिक परतसर में 70.9 फीसदी मतदान

नागौरNov 25, 2023 / 06:17 pm

Ravindra Mishra

नागौर जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 66.25 फीसदी मतदान

निमोद के एक मतदान केन्द्र पर वोट डालने को कतार में लगी महिलाए

नागौर. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह रहा। अपराह्न बाद मतदान तेज गति से होने लगा। शाम पांच बजे तक नागौर जिले की दसों विधानसभा सीटों पर कुल 66.25 प्रतिशत मतदान हो चुका था। युवा वोटरों के साथ कुछ स्थानों पर तीन-चार पीढि़यों ने एक साथ जाकर मतदान किया और लोकतंत्र के पर्व की खुशी मनाई। वोट डालने में निशक्तजन भी पीछे नहीं रहे। स्काउड-गाइड के स्वयंसेवकों ने बुजर्गों व निशक्तों को मतदान करने सहयोग किया। कुछ स्थानों पर फर्जी मतदान को लेकर राजनीतिक दलों के समर्थक आपस में उलझ गए। जिन्हे पुलिस बल ने शांत करवाया।

मतदान की यह रही स्थिति
नागौर सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
लाडनू-7.83
डीडवाना-7.94
जायल-7.54
नागौर-9.15
खींवसर-9.29
मेड़ता-7.08
डेगाना-10.01
मकराना-9.68
परबतसर-10.71
नावां-9.8 प्रतिशत रहा

नागौर सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
लाडनू-23.66
डीडवाना-22.3
जायल-22.3
नागौर-22.47
खींवसर-22.4
मेड़ता-21.21
डेगाना-20.54
मकराना-24.6
परबतसर-25.83
नावां-23.4


नागौर सुबह 01 बजे तक मतदान प्रतिशत
लाडनूं- 38.64
डीडवाना-36.64
जायल- 37.27
नागौर-38.39
खींवसर-37.15
मेड़ता-31.24
डेगाना-40.23
मकराना-40.09
परबतसर-41.82
नावां-40.02 प्रतिशत रहा

नागौर सुबह 03 बजे तक मतदान प्रतिशत
जायल 52.52
नागौर 53.04
लाडनूं 53.18
डीडवाना 53.31
खींवसर 53.20
मेड़ता 51.62
डेगाना 55.80
मकराना 55.30
परबतसर 57.66
नावां 57.26
नागौर सुबह 05 बजे तक मतदान प्रतिशत
जायल -64.3
नागौर -64.46
लाडनूं -65.87
डीडवाना -66.91
खींवसर -67.3
मेड़ता- 64.19
डेगाना -67.33
मकराना 68.12
परबतसर – 70.9 0
नावां – 62.10

Hindi News/ Nagaur / नागौर जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 66.25 फीसदी मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो