script75 percent NH of the district under other districts | नागौर एनएच ऑफिस को बनाया पंगू, जिले के 75 फीसदी एनएच दूसरे जिलों के अधीन | Patrika News

नागौर एनएच ऑफिस को बनाया पंगू, जिले के 75 फीसदी एनएच दूसरे जिलों के अधीन

locationनागौरPublished: Jan 10, 2023 12:55:31 pm

Submitted by:

shyam choudhary

नागौर एनएच ऑफिस के पास नागौर जिले की 469 में से मात्र 124 किमी सडक़
- दूसरे जिलों के अधीन सडक़ें होने का दंश भोग रहे नागौरवासी

दूसरे जिलों के अधीन सडक़ें होने का दंश भोग रहे नागौरवासी
दूसरे जिलों के अधीन सडक़ें होने का दंश भोग रहे नागौरवासी
नागौर. नागौर जिला मुख्यालय पर खोले गए एनएच खंड नागौर कार्यालय को एक साजिश के तहत पंगू बनाने का खेल खेला जा रहा है। जिले में कुल 469 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग सडक़ें हैं, जिनमें से नागौर एनएच खंड कार्यालय के अधीन मात्र 124 किमी ही है, इसमें भी नागौर बायपास व नागौर सिटी का भाग शामिल है। अंदर की बात यह भी है कि नागौर-जोधपुर एनएच सडक़ को भी जोधपुर खंड के अधीन करने की तैयारी उच्चाधिकारी कर रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से भी लगाया जा सकता है कि नागौर में पिछले चार महीने से स्थायी अधिकारी नहीं है, जबकि नागौर में स्वीकृत दो फोरलेन का काम कराने के साथ रिंग रोड के शेष कार्य को पूरा कराने सहित अन्य महत्वपूर्ण काम हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.