ध्वनिमत से पारित किया सवा चार अरब का बजट
सवा घंटे का अभिभाषण और पंद्रह मिनट की नोक-झोंक के बाद बैठक खत्म, बजट में प्रस्तावित की गत वर्ष की तुलना में दोगुना राशि

नागौर. नगर परिषद में शनिवार को आयोजित बैठक में बजट ध्वनि मत से पारित किया गया। नगर परिषद ने इस बार चार अरब 25 करोड़ 21 लाख 21 हजार रुपए का बजट पारित किया है, जो गत वर्ष की तुलना में दोगुना है। इसमें भूमि विक्रय व ब्याज से सर्वाधिक आय प्रस्तावित की गई है। वहीं सर्वाधिक व्यय जन स्वास्थ्य, सार्वजनिक मरम्मत, सीवर लाइन आदि पर करना प्रस्तावित किया गया है। दोपहर सवा तीन बजे शुरू हुई बजट बैठक की अध्यक्षता सभापति मांगीलाल भाटी ने की। वित्त समिति अध्यक्ष मनोहरसिंह ने बजट अभिभाषण प्रस्तुत करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान आयुक्त जोधाराम बिश्नोई ने आगामी योजनाओं पर जानकारी दी। उप सभापति इस्लामुद्दीन समेत कई पार्षद एवं अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
शहर का बजट, एक नजर ...
- नगर परिषद की संपति में चल रहे मोंटेशरी स्कूल को खाली करवा कर परिषद कार्यालय के लिए नया भवन बनाना प्रस्तावित
- पुराने हो चुके अग्निशमन वाहनों की मरम्मत पर खर्च बढ़ रहा है, लिहाजा राज्य सरकार से दो नए वाहन एवं चालक उपलब्ध करवाना प्रस्तावित
- सफाई प्रबंधन के लिए शहर में तीन के बजाय पांच सर्किल बनाने एवं कचरा उठाने के लिए वाहन क्रय करने का प्रस्ताव
- सीवरेज जेटिंग कम सक्शन मशीन व पाइप लाइन मरम्मत के लिए लीकेज डिटेक्टर मशीन क्रय किया जाना प्रस्तावित किया
- शहर का विस्तार बढऩे से शमशान स्थल तक शव ले जाने में मुश्किल न हो इसके लिए शव यात्रा वाहन क्रय करना प्रस्तावित
- हरियाली के लिए बगीचों का विकास एवं विभिन्न सड़कों के किनारे फूलदार पौधे लगाने के लिए एमओयू करना प्रस्तावित
- बीकानेर रोड पर दुग्ध डेयरी के पास बस स्टैंड व पालिका मार्केट के लिए भूमि आवंटन, जिसके लिए जिला प्रशासन को पुन: प्रस्तावत भेजना प्रस्तावित
- शहर में पंद्रह हजार लीटर तक मासिक पेयजल उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं से पेयजल उपभोग का शुल्क नहीं लेना प्रस्तावित
- सफाईकर्मी, जमादार, चालक, सफाई निरीक्षक के नए पद सृजित करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने, संविदा कार्मिकों को नियमित करने, रिक्त चल रहे पदों पर कैडरवार डीपीसी से पदोन्नति देना प्रस्तावित
यह रहेगा खास
प्रस्तावित सर्वाधिक आय सबसे कम आय
भूमि विक्रय व ब्याज- 18520 लीज व अन्य- 40
प्रस्तावित सर्वाधिक व्यय सबसे कम
व्यय सार्वजनिक मरम्मत- 8121.70 कर- 49.04
सीवर लाइन- 4067.45 पशु गृह- 80
जन स्वास्थ्य- 2171.50 सार्वजनिक रक्षा- 185.39 (राशि लाखों में)
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज