scriptबुटाटी धाम में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ | A crowd of devotees gathered in Butati Dham | Patrika News

बुटाटी धाम में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

locationनागौरPublished: Feb 24, 2021 02:06:49 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

कुचेरा. क्षेत्र के बुटाटी धाम स्थित संत चतुरदास महाराज मन्दिर में मंगलवार को दूसरे दिन भी दर्शन के लिए जातरूओं की भारी भीड़ लगी रही

कुचेरा. क्षेत्र के बुटाटी धाम स्थित संत चतुरदास महाराज मन्दिर में मंगलवार को दूसरे दिन भी दर्शन के लिए जातरूओं की भारी भीड़ लगी रही। लकवा रोग की मात्र सात परिक्रमा द्वारा प्राकृतिक उपचार के लिए विश्वभर में पहचान रखने वाले बुटाटी धाम के संत चतुरदास महाराज मन्दिर में दशमी की शाम, एकादशी व द्वादशी को जातरूओं की भीड़ रहती है। लम्बे समय तक लोकडाउन के कारण मन्दिर बंद रहने से लकवा पीडि़त व जातरू परेशान थे। अब मन्दिर खुलने के बाद मन्दिर में जातरूओं की भीड़ उमडऩे लगी है। मंगलवार को एकादशी के अवसर पर क्षेत्र सहित दूरदराज से जातरू विभिन्न वाहनों से बुटाटी धाम पहुंचे। परिक्रमा व दर्शन के लिए मन्दिर परिसर में जातरूओं की भारी भीड़ उमड़ी। जातरूओं को कतारों में घण्टों खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। संत चतुरदास महाराज मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष शिवसिंह राठौड़ के नेतृत्व में मन्दिर समिति के पदाधिकारी व कर्मचारी तथा कुचेरा थानाधिकारी देवीलाल बिश्रोई के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता व्यवस्था बनाए रखने के लिए मन्दिर परिसर में तैनात रहा।
टूटे सभी रिकॉर्ड
मंगलवार को एकादशी के मौके पर मन्दिर में उमड़ी जातरूओं की भीड़ ने अब तक के सभी रिकोर्ड तोड़ दिए। लम्बे लॉक डाउन के बाद मन्दिर खुलने पर दर्शन के लिए भारी संख्या में जातरू बुटाटी धाम पहुंचे। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने व जातरूओं को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए निजी बस ऑपरेटरों ने कई अतिरिक्त बसें भी चलाई। इसके बावजूद बस स्टैंड पर जातरूओं का जमघट लगा रहा। एक बस आते ही एक साथ चार बसों की सवारियां उठकर बस के पास
जाती दिखी।

वाहन संचालकों की पौ बारह

बुटाटी धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण बीकानेर नागौर अजमेर रूट, बुटाटी जयपुर, बुटाटी जोधपुर व अन्य रूटों पर चलने वाली रोड़वेज व निजी बसों, जीप, टैक्सी सहित अन्य वाहन संचालकों की पौ बारह रही। यहां से निकलने वाली रोड़वेज व निजी बसों सहित अन्य वाहनों में जातरूओं की भारी भीड़ रहने से अच्छा राजस्व मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो