script

आचार्य पाश् र्व चन्द्र इस शहर में करेंगे 2019 का चातुर्मास

locationनागौरPublished: Mar 23, 2019 05:28:24 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

https://www.patrika.com/nagaur-news/

आचार्य पाश् र्व चन्द्र इस शहर में करेंगे 2019 का  चातुर्मास

Aachary Parshavchandra Chaturmas 2019 In Nagaur

नागौर. जयगच्छीय आचार्य पाŸवचन्द्र का 2019 का चातुर्मास नागौर में होगा। जोधपुर के मोहता मंदिर में नागौर संघ की विनती को देखते हुए हजारों श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति में आचार्य ने वर्ष 2019 का चातुर्मास नागौर में करने की घोषणा की। स्वीकृति से पहले संघ के साथ-साथ प्रवासियों व जयमल जैन महिला मंडल ने भी विनती प्रस्तुत की। जयगच्छीय आचार्य पाŸवचंद्र, डॉ.पदमचंद्र आदि ठाणा का आगामी 2019 का चातुर्मास नागौर में होने की घोषणा पर श्रावक-श्राविकाओं में हर्ष की लहर है।
संघ वासियों में हर्ष की लहर
श्री अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ शाखा नागौर के तत्वाधान में पिछले 2 वर्षों से की जा रही चातुर्मासिक विनती की सफलता नागौर वासियों व प्रवासियों को होली चातुर्मास के अवसर पर मिली है। कार्यक्रम में आचार्य ने अपने मुखारविंद से जयसंघीय साधु-साध्वियों के आगामी 2019 चातुर्मासों की घोषणा भी की। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से दर्शनार्थी बंधु उपस्थित रहें। संघ मंत्री हरकचंद ललवानी ने बताया कि चातुर्मास मिलने से सम्पूर्ण संघ वासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है
तैयारियों में जुटे श्रावक-श्राविकाएं
ललवानी ने बताया कि सभी श्रावक-श्राविकाएं चातुर्मास को सफल बनाने के लिए तैयारीयों में जुट गए हैं। चातुर्मासिक विनती के लिए विशेष रूप से धनपतसिंह लोढ़ा कोलकत्ता, विजयसिंह पींचा चेन्नई, राकेश सेठिया चेन्नई,महेंद्र नाहटा वापी,केसरीचंद पींचा सूरत,सुनील चौधरी सूरत, नाथूसिंह विश्नोई नागौर, ज्ञानचंद माली नागौर,प्रकाशचंद बोहरा,महावीरचंद भूरट,गौतमचंद सुराणा,मेघराज चौरडिय़ा, कमलचंद ललवानी,नरपतचंद ललवानी,किशोरचंद ललवानी, किशोरचंद पारख,जगदीश माली,विजयसिंह लोढ़ा,सुरेंद्र बांगानी,राजेंद्र ललवानी,पूनमचंद बैद, मुदित पींचा, प्रवीण चौरडिय़ा,हर्ष चौरडिय़ा आदि अनेक श्रावक-श्राविकाएं ससंघ उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन संजय पींचा ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो