script

भवन निर्माण में धांधली का मामला, एसीबी ने लिए एमसीएच यूनिट के नमूने

locationनागौरPublished: Sep 06, 2018 04:46:11 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

भवन निर्माण में धांधली का मामला, एसीबी ने लिए एमसीएच यूनिट के नमूने

नागौर. जिला मुख्यालय के जेएलएन राजकीय अस्पताल की एमसीएच यूनिट में किए गए घटिया निर्माण को लेकर एसीबी ने गुरुवार को नमूने लिए। करीब एक साल पहले जेएलएन के मदर एंड चाइल्ड विंग के निर्माण की धांधली के मामले में तत्कालीन जिला क्लक्टर ने इसके इसके खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। प्रकरण से सम्बंधित एनएचआरएम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के पहले ही स्थानांतरण हो चुके हैं। सुबह करीब 11 बजे एसीबी के उपाधीक्षक जाकिर अख्तर टीम के साथ हॉस्पिटल पहुचे। यहां पर भूतल व ऊपरी मंजिल सहित अन्य जगहों के आधा दर्जन से अधिक नमूने लिए। विशेषज्ञों की सहायता से लिये गए नमूनों को जांच के लिए भेजा जाएगा। एसीबी उपाधीक्षक के साथ हेडकांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, दिनेश दुनवाल व पीडब्ल्युडी के एक्सईएन सोहनलाल चौधरी, एनएच्आरएम एईएन अनिल अग्रवाल व मोहनलाल जाट थे । इस दौरान पीएमओ डाक्टर वीके खत्री ने कहा कि यह प्रकरण उनके पहले का है। इस पर स्पष्ट तौर पर कुछ नही कह सकते, जांच में जो भी होगा, सामने आ जाएगा।
एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि एमसीएच यूनिट के भवन निर्माण में निम्न गुणवत्ता की सामग्री उपयोग लेने को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार व पीएमओ की शिकायत पर एसीबी ने गत दिनों जांच शुरू की थी, जिसके तहत आज अचानक अस्पताल पहुंच कर भवन से जगह जगह से नमूने लिए। गौरतलब है कि जेएलएन अस्पताल की एमसीएच यूनिट के भवन निर्माण में ठेकेदार ने जमकर भ्रष्टाचार किया था, जिसके कारण पूरा भवन एक साल में ही जर्जर होने लगा है।

ट्रेंडिंग वीडियो