scriptबासनी में आज 101 जोड़े करेंगे निकाह कबूल | Adhesives will be added in Basni today 101 | Patrika News

बासनी में आज 101 जोड़े करेंगे निकाह कबूल

locationनागौरPublished: Nov 10, 2018 05:37:36 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

निकाह की रस्म ईशां की नमाज के बाद मुफ्ती काजी वली मोहम्मद की अगुवाई में अदा होगी

nagaur news

बासनी में आज 101 जोड़े करेंगे निकाह कबूल

बासनी. नागौरी कौमी सोसायटी की ओर से कस्बे के तलाई मैदान में शनिवार को आयोजित करवाए जा रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में इस वर्ष 101 जोड़ों का निकाह होगा। सदर हाजी मो. सलीम ने बताया कि समारोह को सफलतापूर्वक कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। घराती-बाराती सभी के सम्मेलन स्थल पर व्यवस्था कर दी गई है। निकाह की रस्म ईशां की नमाज के बाद मुफ्ती काजी वली मोहम्मद की अगुवाई में अदा होगी। इनके साथ और भी मौलाना सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। सोसायटी के कोषाध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून ने बताया कि निकाह के लिए दूल्हों को पंडाल में एक ही कतार में बैठने की व्यवस्था की गई है। मेहमानों के लिए कुर्सी आदि के प्रबन्ध किए जा चुके हैं। शुक्रवार की शाम को मेहंदी की रस्म अदा की गई। इस कार्यक्रम को लेकर बासनी में उत्साह का माहौल बना हुआ है। दूल्हा-दुल्हनों के घर में आकर्षक लाइट की सजावट की गई है। समारोह में शामिल होने के लिए मुम्बई, गुजरात सहित विभिन्न जगहों से लोग पहुंचने लगे हैं। सदस्य मोहम्मद साद्धिक बेहलीम ने बताया कि समारोह में दावत-ए-वलीमा का रविवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। खाना बनाने के लिए बाहर से हलवाई बुलाए गए है। मेहमानों के लिए एक से बढकऱ एक लजीज पकवान परोसे जाएंगे। दावत-ए-वलीमा में करीब 30 हजार मेहमान शामिल होंगे। यह सोसायटी अब तक बासनी में पांच सामूहिक विवाह समारोह करा चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो