खननकर्ताओं में मची खलबली
नागौर
Updated: March 07, 2022 04:54:34 pm
खींवसर. उपखण्ड एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए रविवार रात खोड़वा की सरहद में खदानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध खनन में प्रयुक्त संसाधन एवं वाहन जप्त किए हैं। संसाधनों एवं वाहनों के चालक वाहनों की चांबियां लेकर भाग गए। ऐसे में खदानों में जप्त संसाधनों की भावण्डा पुलिस रातभर अंधेरे में चौकीदारी करती रही। खनिज विभाग के अधिकारी जुर्माने की कार्यवाही में जुटे हुए थे। लंबे समय से हो रहे लाइम स्टोन के अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर बड़ी कार्यवाही करते हुए रविवार को उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, खींवसर थानाधिकारी, भावण्डा थानाधिकारी सहित पुलिस जाप्ते ने खोड़वा गांव की सरहद में दबिश देकर दो डम्पर एक एलएनटी, एक क्रम्पेशर व एक जनेटर जप्त किए हैं। अवैध लाइम स्टोन से भरे एक डम्पर को रूपरजत चौराहे से परिवहन करते खींवसर पुलिस ने पकड़ा है। रात में हुई पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर अवैध खननकर्ताओं में खलबली मच गई है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन को लेकर रविवार रात को उपखण्ड अधिकारी जीतू कुलहरी, तहसीलदार रूगाराम, खींवसर थानाधिकारी गोपालकृष्ण, भावण्डा थानाधिकारी रघुराजङ्क्षसह सहित खींवसर व भावण्डा पुलिस जाप्ते ने खोड़वा गांव के समीप हो रहे अवैध खनन की खदानों में दबिश दी। हालांकि खननकर्ता इधर-उधर भाग छूटे। मौके पर खड़े खनन संसाधनों एवं वाहनों को जप्त कर लिया।
खननकर्ताओं में मची खलबली
खोड़वा में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ की गई कार्यवाही को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने किसी को भनक तक नहीं लगने दी। कार्यवाही से पूर्व उपखण्ड अधिकारी ने समस्त कार्मिकों को मोबाइल फोन स्वीच ऑफ करवा दिए और बिना किसी तय रास्ते के अचानक खोड़वा में दबिश दी। इससे खननकर्ताओं को इसकी भनक तक नहीं लगी और मौके से पुलिस ने अवैध खनन में प्रयुक्त संसाधन एवं वाहनों को कब्जे में ले लिया। संयुक्त कार्यवाही के भय से खननकर्ताओं में खलबली मच गई।
पुलिस के गले की हड्डी बने संसाधन
रविवार रात प्रशासन ने कार्यवाही के दौरान पकड़े संसाधनों एवं वाहनों को मौके पर ही भावण्डा पुलिस को सुपुर्द तो कर दिए, लेकिन उन्हें थाने पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की। कार्यवाही के दौरान संसाधनों एवं वाहनों के चालक वाहनों की चाबियां लेकर मौके से भाग छूटे, ऐसे में इन संसाधनों एवं वाहनों को पुलिस थाने ले जाना पुलिस के लिए गले की हड्डी बन गया। देर रात तक पुलिस खदानों में बिना किसी रोशनी के अंधेरे में खड़े संसाधनों एवं वाहनों की चौकीदारी करती रही, लेकिन बिना चालक के वाहनों को पुलिस थाने ले जाना संभव नहीं रहा। प्रशासन ने वाहनों एवं संसाधनों को पुलिस थाने में सुपुर्द करने की बजाए मौके पर ही खदानों में पुलिस को सुपुर्दगी दिखा दी। ऐसे में देर रात तक पुलिसकर्मी भूखे-प्यासे खदानों में चौकीदारी करते रहे।
इनका कहना है
दो दिन पूर्व कई वाहनों एवं संसाधनों को जप्त किया गया था। रविवार को भी बड़ी मात्रा में अवैध खनन में प्रयुक्त संसाधनों एवं वाहनों को पकड़ा गया है। इस संसाधनों एवं वाहनों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही कर रहे हैं।
धीरज पंवार, खनिज अभियंता, नागौर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें