नागौर

सजी झांकी, भगवान की लीलाओं का किया वर्णन

Nagaur. भागवत कथा में कथा वाचिका देवी ममता ने नटखट श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन

नागौरOct 25, 2021 / 10:33 pm

Sharad Shukla

Nagaur. A tableau decorated during the ongoing Bhagwat Katha in Gochikitsalaya

नगौर. गोचिकित्सालय में चल रही भागवत कथा में कथा वाचिका देवी ममता ने नटखट श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की अद्धभुत लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायाक है। भगवान कृष्ण बचपन में अनेक लीलाएं करते हुए सभी का मन मोह लिया करते थे। करमा बाई का वर्णन करते हुए कहा कि प्रभु की नि:स्वार्थ भाव से भक्ति करें तो ईश्वर पुकार जरूर सुनते है। करमाबाई े बुलाने पर भगवान खुद खिचड़े का भोग खाने के लिए आते थे। करमा बाई की तरह भगवान की शुद्ध भाव से भक्ति करनी चाहिए। देवराज इन्द्र के अहंकार को दूर करने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने ब्रज में पूजा बंद करवा दी, और गिरिराज की पूजा करवाई। जिससे इन्द्र कुपित होकर ब्रजमंडल पर मूसलाधार बारिश शुरू कर दी। तब श्री कृष्ण ने अपनी कनिष्ठ अंगुली पर गिरिराज पर्वत को उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की। कथा के दौरान भगवान श्री गिरिराज को 56 भोग लगाया गया। कथा में भगवान कृष्ण के नटखट बालस्वरुप की सजीव झांकी सजाई गई।
माली समाज का प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह पांच दिसंबर को
नागौर. माली समाज का राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह पांच दिसंबर को संत लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा में होगा। संस्थान के सहसचिव हरीशचन्द देवड़ा ने बताया कि इसका आयोजन लिखमीदास जी महाराज के स्मारक एवं देव मंदिर के पांचवे पाटोत्सव के उपलक्ष्य में होगा।इसमें दसवीं कक्षा में 95 प्रतिशत व 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सम्मानित होंगे । साथ ही स्नातक कला व वाणिज्य वर्ग में 75 प्रतिशत तथा विज्ञान व व्यवसायिक वर्ग में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे जबकि अधिस्नातक कला व वाणिज्य वर्ग में 70 व विज्ञान एवं व्यवसायिक संवर्ग में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा । इसके अलावा एक दिसंबर 2020 के बाद केंद्र व राज्य सरकार सेवा , बैंक , निगम आदि में चयनितों का भी सम्मान किया जाएगा । देवड़ा ने बताया कि एमबीबीएस व इसी क्षेत्र में भी पीजी , आयुर्वेदिक चिकित्सक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले , पीएचडी , आईआईटी उत्तीर्ण , गेट , नेट , जेआरएफ चयनित बंधु तथा राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भी सम्मानितों की श्रेणी में शामिल किए गए हैं।
काढ़ा वितरण आज करेंगे कलक्टर
नागौर. राजस्थान पेंशनर समाज की ओर से मंगलवार को पेंशनर विश्रामगृह कलेक्ट्रेट रोड पर सुबह साढ़े 11 बजे से ढाई बजे तक काढ़ा वितरण किया जाएगा। जिलाध्यक्ष मोतीलाल चंदेल ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों की ओर से तैयार इस विशेष काढ़े का वितरण मौसमी बीमारियों की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी करेंगे।
आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली
नागौर. 132 केवी नागौर जीएसएस से जुड़े फीडर्स में आवश्यक रखरखाव के कारण मंगलवार को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं की जाएगी। सहायक अभियंता ग्रामीण ने बताया कि 33 केवी उपचौकी ताऊसर, भेड़ एवं इससे जुड़े फीडरों में आपूर्ति तय समय तक नहीं की जाएगी।

Home / Nagaur / सजी झांकी, भगवान की लीलाओं का किया वर्णन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.