scriptvideo- कार को टक्कर मारने के बाद लाठी-सरियों से पीटकर तोड़ दिए हाथ-पैर | After hitting the car, he broke his arms and legs after being beaten w | Patrika News

video- कार को टक्कर मारने के बाद लाठी-सरियों से पीटकर तोड़ दिए हाथ-पैर

locationनागौरPublished: Aug 09, 2022 11:38:43 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

– पालड़ी जोधा सरहद में मूंडवा रोड पर हुई वारदात, पुरानी रंजिश को लेकर किया जानलेवा हमला
-गंभीर घायल हाल में चिकित्सालय में भर्ती

कार को टक्कर मारने के बाद लाठी-सरियों से पीटकर तोड़ दिए हाथ-पैर

नागौर जेएलएन आस्पताल में उपचाराधीन घायल

कुचेरा. पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार दिन में एक कार को टक्कर मारकर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। कार सवार युवक के हाथ पैर तोड़ दिए, जिसे गंभीर घायल हाल में चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
थानाधिकारी विमला चौधरी ने बताया कि पालड़ी जोधा सरहद में मूंडवा रोड पर दुर्घटना होने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंचे। जहां दो कारें खड़ी थी। मूंडवा मूंडवा वृताधिकारी विजय कुमार सांखला व मूंडवा थानाधिकारी रिछपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। मौके पर घायल युवक सुनील के पिता ने पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नीयत से कार को टक्कर मारने व गाड़ी से उतारकर लाठी- सरियों से मारपीट कर दोनों हाथ व दोनों पैर तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सुनील हर मंगलवार कुचेरा खजवाना रोड स्थित पंचमुखी बालाजी मन्दिर में दर्शन करने जाता है। मंगलवार को भी वह अपने दो साथियों के साथ दर्शन करने गया था। जिसकी रेकी कर वापस लौटते समय पीछा कर राजूराम पुत्र हरिराम, राजेश रलिया धारणावास, सोहनराम पुत्र रामनिवास, मूलाराम लामरोड़, राकेश चांगल डीडिया कलां, नन्दू उबासी सहित सात आठ अन्य जनों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया।
थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि मामले को लेकर घायल सुनील के पिता ईनाणा निवासी रामनिवास ईनाणियां ने रिपोर्ट में बताया कि ईनाणा निवासी सोहन राम, राजूराम ईनाणियां, खजवाना निवासी सहदेव, मूलाराम लामरोड़, धारणा निवासी राजेश रलिया, नन्दू उबासी सहित 5-7 अन्य ने कार को टक्कर मार दी। फिर लाठी सरियों से मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिए। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस नहीं दिखा रही गंभीरता
घायल सुनील के पिता ने बताया कि कोतवाली पुलिस गंभीरता नहीं बरत रही। पूर्व में राजेश रलिया के खिलाफ सुपारी देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसके पास पिस्टल आदि भी बरामद हुए। इसके बाद एकबार सुनील को मारने घर आए। जिसकी नागौर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
कार को टक्कर मारने के बाद आरोपी सुनील के साथ संगीन मारपीट कर मौके से फरार हो गए। सड़क से निकल रहे ठेकेदार सोहनराम जाखड़ ने तड़पते घायलों को मूंडवा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया।
यह हुए घायल
कार को टक्कर मारने से कार चालक ईनाणा निवासी सुनील पुत्र रामनिवास व कार चालक हनुमान राम ईनाणियां घायल हुए। जिन्हें मूंडवा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से सुनील को नागौर रैफर कर दिया गया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8cy78n

ट्रेंडिंग वीडियो