scriptनागौर में फिर 48 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमिमों का आंकड़ा 391 हुआ | Again 48 corona positive in Nagaur, total number of infections is 391 | Patrika News

नागौर में फिर 48 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमिमों का आंकड़ा 391 हुआ

locationनागौरPublished: May 25, 2020 09:49:10 pm

Submitted by:

shyam choudhary

अब तक 12876 सैम्पल लिए गए, 11087 की रिपोर्ट नेगिटिव

Corona Virus: महामारी में 'मनमानी', आयुर्वेदिक चिकित्सकों को बनाया बाबू

Corona Virus: महामारी में ‘मनमानी’, आयुर्वेदिक चिकित्सकों को बनाया बाबू

नागौर. नागौर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। रविवार को 47 पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार को 48 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के चलते जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 391 पहुंच गई है। सोमवार (25 मई) को पॉजिटिव आए मरीजों में सबसे अधिक बासनी क 21, कादरपुरा के 8, कुम्हारी के 7, परबतसर के 5, सानिया के 2, मकराना के 2, असावरी, ललासरी व संखवास के एक-एक पॉजिटिव हैं।
जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जिले में अब 238 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अब तक आए कुल 391 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 146 मरीज हुए ठीक हो चुके हैं। कलक्टर ने बताया कि जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में लिए गए अब तक कुल सैम्पल में से 11430 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं। जिले में 25 मई को 204 नए सैम्पल लिए गए। वर्तमान में 1446 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष हैं। जिले में बाहर से आने वाले 4138 लोगों ऐसे हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण की संदिग्धता को देखते हुए सैम्पल लिए गए हैं
जिले में अब कुल 391 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, इनमें से 146 की सैम्पल रिपोर्ट दो बार नेगिटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल आइसोलेशन से क्वॉरंटीन सेंटर के लिए भेज दिया गया हैं। वहीं 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें चार मरीज बासनी, एक सिंगरावट खुर्द, डीडवाना तथा एक लूणियास, डेगाना तथा एक लाडनूं का शामिल हैं। अब वर्तमान में 238 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
एक ही दिन में 204 सैम्पल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर की ओर से सोमवार को 50, राजकीय बांगड़ चिकित्सालय डीडवाना में 49, राजकीय अस्पताल कुचामन सिटी में 05, राजकीय जीआर सरावगी अस्पताल लाडनूं में 31, राजकीय सीएचसी मकराना में 23, राजकीय सीएचसी मूंडवा में 23 एवं राजकीय सीएचसी डेगाना में 7 तथा राजकीय सीएचसी रियां में 16 सैम्पल लिए गए। जिले में जहंा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, वहां कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैम्पलिंग का काम जारी है।
कहां कितने सैम्पल लिए गए
जिले में अब तक 12876 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से सर्वाधिक राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर के 5620 सैम्पल शामिल हैं। वहीं राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना में 1286, राजकीय जीआर सरावगी अस्पताल, लाडनूं में 1433, राजकीय राधाकिशन सारडा अस्पताल, कुचामन में 1355, राजकीय सीएचसी, मकराना में 1158, राजकीय सीएचसी, परबतसर में 525, राजकीय सीएचसी बाजवास में 101, राजकीय सीएचसी नावां में 148, राजकीय सीएचसी मूंडवा में 493, राजकीय सीएचसी खींवसर में 179, राजकीय सीएचसी डेगाना में 115, राजकीय सीएचसी रियांबड़ी में 197 तथा राजकीय सीएचसी मेड़ता में अब तक 266 सैम्पल लिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो