नागौरPublished: Sep 21, 2023 10:09:24 pm
Sharad Shukla
Nagaur. सीजन में पचास हजार से ज्यादा क्ंिवटल मूंग की अब तक आवक के बाद भी मंडी का कारोबार स्थिर
- 30से 40 हजार की जगह केवल 8 से 10 हजार आ रही मूंग की बोरियां
- मूंग की आवाज कम होने की वजह से 9 से 10 करोड़ की जगह 4 से 5 करोड़ का हो रहा कारोबार
- व्यापारी व किसानों ने कहा उत्पादन कम होने की वजह से कारोबार पर पड़ा असर
-सीजन में नई उपज की आवक के साथ अकेले मूंग का ही 20 से 22 करोड़ तक का रोजाना होता था कारोबार
नागौर. कृषि उपज मंडी में अब 50 हजार से ज्यादा क्विंटल मूंग की आवक इस सीजन में हो चुकी है। इसके बाद भी मंडी के कारोबार में कोई विशेष हलचल नजर नहीं आ रही है। कारोबारियों की माने तो सीजन में सामान्यत: 30 से 40 हजार बोरियों की रोजाना आवक होती है, लेकिन इस बार मौसम की बेरुखी के साथ ही मूंग के उत्पादन पर असर पड़ा तो कारोबार भी इससे प्रभावित रहा। कम आवक की वजह से सीजन में 20-22 करोड़ का होने वाला कारोबार फिलहाल सात से साढ़े सात करोड़ तक सिमट कर रह गया है। इससे व्यापारी एवं काश्तकार दोनों ही इस बार ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं।
कृषि उपज मंडी में यह साल भी मूंग के कारोबार के लिए बहुत बेहतर साबित नहीं हो पाया है। इन दिनों में मूंग की आवक होने के साथ ही कृषि उपज मंडी में भीड़ के चलते पैदल चलने के लिए जहां कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी, वहीं इस बार परिस्थिति बदली हुई है। मूंग की आवक तो हो रही है, लेकिन महज आठ से दस हजार बोरियों तक की ही है। बीच में यह आवक चार से पांच हजार तक भी हो जाती है। मूंग की आवक होने के साथ भावों में कोई विशेष बढ़ोत्तरी भी नहीं हुई है। हालांकि बीच में एक से दो दिनों तक गत माह में मूंग के भाव नौ हजार प्रति क्विंटल तक पहुंचे थे, लेकिन फिर इसके बाद नहीं बढ़े। इससे मूंग की उपज लेकर आने वाले काश्तकारों में उत्साह की स्थिति नजर नहीं आ रही है।
इस माह मूंग की अब तक की आवक
तिथि मूंग
01-09-2023 = 1828.50 क्विंटल