कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता जितेंद्रसिंह जोधा, श्याम प्रतापसिंह रूवां, भाजपा नेत्री चद्रप्रभा डाबड़ा, सरपंच ममता कंवर राठौड़, नारायणसिंह बनवासा, सुरेंद्रसिंह थेबड़ी, गोविंदसिंह बेड़वा, लीलाधर शर्मा, अजीतसिंह पावटा, धर्मपालसिंह बरड़वा आदि अतिथि मंचस्थ थे।
आयोजक एवं ग्रामीणों की ओर से अतिथियों का राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा बंधनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जितेंद्रसिंह जोधा ने कहा कि यदि वीर महाराणा प्रताप न होते तो हिन्दुस्तान भी न होता, उन्होंने कभी भी मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके। उल्टा अकबर की सेना उनके सामने युद्ध करने से कतराती थी। उनकी वीरता ने ही उन्हें वीर शिरोमणि बनाया।
आयोजक एवं ग्रामीणों की ओर से अतिथियों का राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा बंधनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जितेंद्रसिंह जोधा ने कहा कि यदि वीर महाराणा प्रताप न होते तो हिन्दुस्तान भी न होता, उन्होंने कभी भी मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके। उल्टा अकबर की सेना उनके सामने युद्ध करने से कतराती थी। उनकी वीरता ने ही उन्हें वीर शिरोमणि बनाया।
सरपंच ममता कंवर ने कहा कि इतिहासकारों की ओर से हमारे गौरवमयी इतिहास को तोड़ मरोड़कर लिखा गया है। अकबर कभी भी महाराणा प्रताप से जीत नहीं पाया। न तो अकबर जीता और नहीं महाराणा कभी हारे, लेकिन दुर्भाग्यवश हमें गलत पढ़ाया जाता रहा है। कार्यक्रम को चन्द्रप्रभा डाबड़ा, सुरेंद्रसिंह थेबड़ी, नन्दूसिंह राठौड़ आदि वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
संघर्ष के पर्याय थे महाराणा
संघर्ष के पर्याय थे महाराणा
भाजपा नेता श्यामप्रतापसिंह ने कहा कि यदि हम किसी के संघर्ष की बात करें तो संघर्ष का पर्याय कोई है तो वे प्रताप थे। उन्होंने कैसे भी हालात में कभी भी समझौता नहीं किया और न ही कभी किसी के समक्ष झुके। वे महलों को छोड़कर परिवार सहित जंगलों में रहे पर अकबर के सामने कभी झुके नहीं और नई उर्जा के साथ एक संगठित सेना का निर्माण किया।
यह रहे मौजूद
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में राजेंद्रसिंह थेबड़ी, प्रदीपसिंह बेरी, लादूसिंह डाबड़ा, श्रवणसिंह डाबड़ा, नरेंद्रसिंह कणवाई, प्रवीण पुरोहित, मदनसिंह डाबड़ा, धनराज पारीक, मनीष ओझा, भवानीसिंह, कुलदीप सिंह नुवां, जोगेंद्रसिंह राजपुरा, पूजाकंवर रसीदपुरा, बहादुरसिंह, शैतानसिंह, मनोहरसिंह आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन एमए सीए: मौलासर. डाबड़ा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि
फोटो कैप्शन एमए सीए: मौलासर. डाबड़ा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि