scriptपरस्पर सहयोग की भावना से गांवों का सर्वांगीण विकास | All round development of villages with the spirit of mutual cooperation | Patrika News

परस्पर सहयोग की भावना से गांवों का सर्वांगीण विकास

locationनागौरPublished: Sep 30, 2021 09:41:40 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. स्वदेशी सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को श्री मारुत नंदन शारदा बाल निकेतन में स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत विषय पर परिचर्चा का आयोजन

All round development of villages with the spirit of mutual cooperation

Nagaur. Bhawanishankar Rankawat speaking in a discussion on the topic Swadeshi to Self-reliant India at Marut Nandan Sharda Bal Niketan

नागौर. स्वदेशी सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को श्री मारुत नंदन शारदा बाल निकेतन में स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत प्रोफ़ेसर भवानी शंकर रांकावत ने कहा कि संस्कृति तो अनेकता में एकता में विश्वास रखती है। स्वदेश के प्रति प्रेम निष्ठावान भाव रखने से होता है। गाँवों के सर्वांगीण विकास का प्रमुख कारण परस्पर सहयोग की भावना ही है। नानाजी देशमुख की ग्राम स्वराज की योजना स्वदेशी संसाधनों को मजबूत बनाने की है। इससे लघु व् कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन मिला है। स्वदेशी उत्पादन की गुणवत्ता बढाने व् उनको लोकप्रिय बनाने की आवश्यकता है। यह अवधारणा बदलनी होगी कि विदेशी उत्पादन श्रेष्ठ है। जिस देश में संसाधन ज्यादा विकसित हुए हैं वह देश विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। नागौर में निर्मित होने वाले टूल्स के सामन ने विदेशों में अपनी पहचान बनाई है। वर्तमान में गुरु गोलवलकर की स्वदेशी के प्रति जो अवधारणा रही वह फलीभूत हो रही है।फोटो नंबर
बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका उपलब्ध नागौर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से वर्ष संचालित वर्ष 2021 के परीक्षार्थियों की अंकतालिका नोडल केन्द्र सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आ गई है। प्रधानाचार्य शंकरलाल शर्मा ने बताया कि इसके पेकेड नोडल केन्द्र को प्राप्त हो चुके हैं। इस नोडल केन्द्र के तहत आने वाले विद्यालयों के संस्था प्रधान खुद या अपने अधिकृत कार्मिक के साथ विद्यालय के कमरा नंबर 20 से बोर्ड परीक्षा प्रभारी ओम तिवाड़ी से प्राप्त कर सकते हैं। अधिकृत पत्र में बोर्ड की ओर से जारी किया गया स्थाई शाला कोड का उल्लेख करना अनिवार्य रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो