scriptरोडवेज को खत्म करने की साजिश करने का आरोप | Alleged conspiracy to destroy roadways | Patrika News
नागौर

रोडवेज को खत्म करने की साजिश करने का आरोप

Nagaur. राजस्थान स्टेट रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का धरना

नागौरJul 24, 2021 / 11:32 pm

Sharad Shukla

Alleged conspiracy to destroy roadways

Nagaur. Rajasthan State Roadways Employees United Front Strike

नागौर. राजस्थान स्टेट रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का धरना शनिवार को भी चौथे दिन जारी रहा। इस मौके पर मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि आगार के अधिकारी ही आगार का निजीकरण करने में लग गए हैं। संसाधनों के होने के बाद भी अनुबंधित बसों की संख्या निर्धारित मापदंड से ज्यादा बढ़ाना रोडवेज के खिलाफ जिम्मेदारों की साजिश है। जिम्मेदार नहीं चेते तो फिर आंदोलन और तेज किया जाएगा। धरने में ओमप्रकाश मुण्डेल, हरिराम खोजा, विजय कुमार, प्रेमसुख फिड़ोदा, एटक कार्यकारी अध्यक्ष शिवदानराम, प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक जगदीशराम इनाणियां, बस्तीराम खोजा व सेवानिवृत एसोसिएशन अध्यक्ष अर्जुनराम करीर आदि थे।
गुरु के बिना जीवन सफल नहीं हो सकता
नागौर. जैन श्वेतांबर तपागच्छ श्रीसंघ के बोहराबाड़ी स्थित उपाश्रय में साध्वी सौम्यप्रभा की निश्रा में गुरु पूर्णिमा मनाई गई। साध्वी सौम्यप्रभा महाराज ने गुरु की महिमा बतलाते हुए कहा कि गुरु वह तत्व है जो शिष्य के आत्म विकास की चिंता करते हैं। गुरु के बिना जीवन शुरू ही नहीं होता है। परमात्मा से मिलाने का कार्य करने वाला भी गुरु ही होता है। गुरु के बिना किसी भी साधना में सफलता प्राप्त नहीं होती। गुरु का नाम ही मंत्र है। यह मंत्र का जप करने से बुद्धि अग्नि में तपाए सुवर्ण की भांति शुद्ध हो जाती है। सभी प्रकार की विद्या गुरु के माध्यम से ही व्यक्ति को प्राप्त हो सकती है। बिना गुरु कृपा किसी भी क्षेत्र में व्यक्ति सफल नहीं हो सकता। दुनिया में गुरु से श्रेष्ठ और कोई तत्व नहीं है ।गुरु का आशीर्वाद मिलना सरल है, मगर गुरु कृपा प्राप्त होना बहुत कठिन है। ् किशोर जी कोचर की ओर से श्रीफल की प्रभावना की गई। अंत में वल्लभ गुरु की प्रार्थना की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो