scriptपढ़ाई के साथ ही खेलना भी आवश्यक होता है | Along with studying, it is also necessary to play | Patrika News

पढ़ाई के साथ ही खेलना भी आवश्यक होता है

locationनागौरPublished: Oct 26, 2021 10:27:00 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

Along with studying, it is also necessary to play

Nagaur. Girls presenting cultural program at the inauguration of district badminton competition at LBS School, Housing Board

नागौर. खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ ही खेलना भी आवश्यक है। यह विचार अतिरिक्त जिला माध्यमिक शिक्षाधिकारी सुरेश सोनी ने व्यक्त किए। यह मंगलवार को हाउसिंग बोर्ड स्थित एलबीएस स्कूल में जिला स्तरीय 17-19 वर्ष की छात्र-छात्रा बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। एडीईओ सोनी ने कहा कि वर्तमान में अब खेल भी कॅरियर का प्रमुख अंग हो गया है। यह केवल मानसिक एवं शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि कॅरियर का भी प्रमुख आधार बन गया है। खेल में जीत व हार नहीं, बल्कि खेल भावना सर्वोपरि होती है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शंकरलाल शर्मा ने कहा खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। राज्य स्तरीय खिलाड़ी विजेन्द्र डूकिया ने खिलाडिय़ों को खेल भावना की शपथ दिलाई। एलबीएस स्कूल के संचालक विनेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 96 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता मिर्धा कॉलेज स्थित इंडोर स्टेडियम व नागौर क्लब का इंडोर स्टेडियम पर चलेगी। समापन समारोह 29 अक्टूबर को होगा। इस दौरान सीओ मो. अशफाक, गाइड सीओ मीनाक्षी भाटी, पुष्पेन्द्र महला,सज्जनसिंह, रामनिवास आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो