नागौर

संत चतुरदास महाराज मंदिर का वार्षिकोत्सव 19 को

दो दिन रहेगा मेला

नागौरNov 17, 2018 / 05:51 pm

Anuj Chhangani

संत चतुरदास महाराज मंदिर का वार्षिकोत्सव 19 को

कुचेरा. बुटाटी धाम स्थित संत चतुरदास महाराज मन्दिर का 42 वां वार्षिकोत्सव 19 नवम्बर को विशाल भक्ति संध्या के साथ मनाया जाएगा। संत चतुरदास महाराज मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष शिवसिंह मेड़तिया ने बताया कि भक्ति संध्या में नरेना पीठाधीश्वर स्वामी गोपालदास, पौ धाम महंत रामनिवासदास व करूणामूर्ति आश्रम भादवासी के त्यागी संत हेतमराम व नेमिराम सहित दूरदराज से संत महात्मा, त्यागी वैरागी प्रवचन, भजन व वाणी के माध्यम से धर्म प्रचार करेंगे। बुटाटी धाम स्थित संत चतुरदास महाराज मन्दिर में मात्र सात परिक्रमाएं लगाने से ही लकवा रोग का उपचार हो जाता है। यहां देश भर से लकवा पीडि़त परिक्रमा लगाने पहुंचते हैं। यहां ठहरने वाले लकवा पीडि़तों व उनके परिजनों एवं जातरूओं के ठहरने व खाने की सुविधा संत चतुरदास महाराज मन्दिर विकास समिति की ओर से नि:शुल्क दी जाती है। संत चतुरदास महाराज मन्दिर में कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी को विशाल मेला भरता है। इस बार 19 व 20 नवम्बर को मन्दिर में विशाल मेला भरेगा। जिसमें क्षेत्र सहित दूर दराज से जातरू पहुंचेंगे।

Home / Nagaur / संत चतुरदास महाराज मंदिर का वार्षिकोत्सव 19 को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.