आरोपी अनोपाराम की ब्रेन मैपिंग-नार्को की जांच रिपोर्ट अदालत में पेश
नागौरPublished: Sep 20, 2023 08:24:07 pm
- निर्दयतापूर्वक हत्या कर शव के टुकड़े किए थे आरोपी ने, ब्रेन मैपिंग/नार्को जांच रिपोर्ट से मिले संकेत, नागौर में संभवतया पहला मामला जिसमें डीएनए परीक्षण के बाद ब्रेन मैपिंग और नार्को की जांच भी हुई


श्रीबालाजी थाना इलाके में करीब आठ महीने पहले हुई गुड्डी की हत्या के आरोपी अनोपाराम विश्नोई की नार्को और ब्रेन मैपिंग की रिपोर्ट पुलिस ने अदालत को पेश कर दी है। गुजरात के गांधी नगर स्थित प्रयोगशाला में जुलाई के पहले हफ्ते में अनोपाराम की ब्रेन मैपिंग के बाद नार्को जांच हुई थी।
गुड्डी हत्याकाण्ड नागौर. श्रीबालाजी थाना इलाके में करीब आठ महीने पहले हुई गुड्डी की हत्या के आरोपी अनोपाराम विश्नोई की नार्को और ब्रेन मैपिंग की रिपोर्ट पुलिस ने अदालत को पेश कर दी है। गुजरात के गांधी नगर स्थित प्रयोगशाला में जुलाई के पहले हफ्ते में अनोपाराम की ब्रेन मैपिंग के बाद नार्को जांच हुई थी। इस जांच में अनोपाराम को करीब पंद्रह दिन गुजरात में रहना पड़ा था। यह नागौर का संभवतया पहला मामला है जिसमें डीएनए परीक्षण के साथ नार्को/ब्रेनमैपिंग टेस्ट हुआ है।