scriptमॉडल स्कूल प्रधानाचार्य छेड़छाड़ मामले में एपीओ | APO in model school principal molestation case | Patrika News

मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य छेड़छाड़ मामले में एपीओ

locationनागौरPublished: Oct 23, 2019 11:49:25 am

Submitted by:

Sandeep Pandey

डेगाना. महिलाकर्मी से छेड़छाड़ के आरोप के मामले में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य को सोमवार को जांच टीम की रिपोर्ट के बाद एपीओ कर दिया गया है।

Rape; किशोरी ने बलात्कार की शिकायत की तो मां ने बनाया आरोपी से शादी का दबाव

file image

डेगाना. महिलाकर्मी से छेड़छाड़ के आरोप के मामले में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य को सोमवार को जांच टीम की रिपोर्ट के बाद एपीओ कर दिया गया है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक एमआर बागडिय़ा ने मॉडल स्कूल झगड़वास डेगाना के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार चौधरी को तुरंत प्रभाव से एपीओ कर दिया। प्रधानाचार्य को मुख्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानाचार्य के खिलाफ महिला कर्मी की ओर से छेड़छाड़ सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।

यह था मामला
राजकीय मॉडल स्कूल झगड़वास डेगाना के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार चौधरी पर महिला कर्मी ने छेड़छाड़ करने, अश्लील बातें करने, अवैध सम्बध बनाने के लिए दबाव बनाने, झूठा चोरी का इल्जाम लगाने, 50 लाख रुपए देकर बच्चों का पालन-पोषण करने का झांसा देने के आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामले को लेकर झगड़वास के लोगों ने विरोध करते हुए स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया था।

छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपियों को भेजा जेल
मौलासर. मौलासर थाना पुलिस ने मंगलवार को थाने में दर्ज मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। हैड कांस्टेबल श्यामलाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उन्हीं की भतीजी ने विगत ९ सितम्बर को पुलिस थाना मौलासर में छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज कराया था। मामले के अनुसार सीकर जिले की श्रीमाधोपुर तहसील के थाना थोई गांव रुपरा निवासी सुशीला पत्नी रतनलाल शर्मा ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में पीडि़ता सुशीला ने बताया कि उसका पीहर मौलासर थाना क्षेत्र के ग्राम मावा में है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि जब वह अपने पति रतनलाल शर्मा के साथ पीहर आई तो आरोपी उसके चाचा राजेन्द्रप्रसाद, राघवेन्द्र, आदित्य और विष्णु ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और छेड़छाड़ की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए उसके पति रतनलाल के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की। मंगलवार को पुलिस मामले में नामजद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जिस पर न्यायालय ने सभी चारों आरोपियों को जेल भेज दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो