scriptडिस्कॉम की लापरवाही के कारण एक साल से नहीं मिल रहा विद्युत कनेक्शन | Applicant Waiting for electricity connection for last 14 months | Patrika News

डिस्कॉम की लापरवाही के कारण एक साल से नहीं मिल रहा विद्युत कनेक्शन

locationनागौरPublished: Aug 14, 2018 08:50:16 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

https://www.patrika.com/nagaur-news/

jaipur discom

डिस्कॉम की लापरवाही के कारण एक साल से नहीं मिल रहा विद्युत कनेक्शन

नागौर. डिमांड राशि जमा करवाने के बाद सात दिन में विद्युत कनेक्शन करने का नियम डिस्कॉम के कार्यालयों में कागजों की शोभा बढ़ा रहा है। डिस्कॉम के जिम्मेदारों की लापरवाही से डिमांड राशि जमा करवाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदकों के घरों में उजाला नहीं हो पाया है। खींवसर पंचायत समिति के भूण्डेल ग्राम पंचायत में एक आवेदक को डिमांड राशि जमा करवाने के 14 महीने बाद भी कनेक्शन के लिए डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।


कलक्टर के निर्देश भी दरकिनार
वरीयता से कनेक्शन देने का दावा करने वाले डिस्कॉम की पोल खोलने के लिए इतना ही काफी है कि बाद में आवेदन करने वालों के कनेक्शन हो गए और पहले वाले अभी ‘कतारÓ में है। ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले लम्बे समय से डिमांड राशि जमा करवाने के बावजूद अधिकारियों की लापरवाही से आवेदकों को कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम साप्ताहिक बैठकों में डिस्कॉम अधिकारियों को आवेदन के 48 घंटे में उपभोक्ताओं के कनेक्शन करने के निर्देश दे चुके हैं, लेकिन डिस्कॉम के जिम्मेदारों को इस आदेश से कोई सरोकार नहीं है।


सात दिन में होना चाहिए कनेक्शन
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक भी समय-समय पर तीन से सात दिन में कनेक्शन करने के आदेश जारी कर चुके हैं। खींवसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत भूण्डेल की एक महिला कमल कंवर की ओर से कनेक्शन के लिए 21 फरवरी 2017 को आवेदन करने पर डिस्कॉम ने 11 मई 2017 को डिमांट नोट जारी किया व 23 मई को 3950 रुपए की डिमांड राशि जमा करवाई गई। राशि जमा करवाने के माह बाद भी उनको घर में रोशनी का इंतजार है। यह तो महज एक बानगी मात्र है। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे कई आवेदक हैं, जिन्हें डिमांड राशि जमा करवाने के बाद भी कनेक्शन का इंतजार है।


जल्द करवाएंगे कनेक्शन
यह मामला अभी मेरे ध्यान में लाया गया है। एक पोल की रिक्वायरमेंट की वजह से कनेक्शन में देरी हुई थी। जल्द कनेक्शन करवा दिया जाएगा।
राहुल मीणा, कनिष्ठ अभियंता, डिस्कॉम (ग्रामीण) नागौर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो