scriptसंत लिखमीदास महाराज का दर्शन कर किया अर्चन | Archana done after seeing Sant Likhmidas Maharaj | Patrika News

संत लिखमीदास महाराज का दर्शन कर किया अर्चन

locationनागौरPublished: Jul 24, 2021 11:44:11 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. तीन दिवसीय आयोजनों के दौरान विविध कार्यक्रम हुए

Archana done after seeing Sant Likhmidas Maharaj

Nagaur. Devotees offering prayers on Guru Purnima and Sant Likhmidas Jayanti

नागौर. संत लिखमीदास महाराज की 271वीं जयंती एवं गुरु पूर्णिमा पर विविध कार्यक्रम हुए। तीन दिनों तक हुए कार्यक्रम का समापन भी हुआ। सुबह विशेष आरती के दौरान स्मारक स्थल पर पुष्प सजावट की गई । आरती सूर्यकांत तिवारीने विधि विधान से कराई। इस दौरान हुए हवन में समिधा अर्पित की गई। स्मारक सिल व देव मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी में चमकता नजर आया। पीलीबंगा , सांचोर , जालौर , डीडवाना , पाली , सोजत , खींवसर आदि क्षेत्रों से अर्चन के लिए पहुंचे। विशेषकर भोपालगढ़ से समाज का दल मोटरसाइकिलों से दर्शन करने के लिए पहुंचा। इसमें जयंती समारोह में कोषाध्यक्ष भाटी , रामकुमार सोलंकी , मोहनसिंह भाटी , दीपक गहलोत , मांगीलाल गहलोत , पन्नालाल सोलंकी , बालकिशन भाटी , टीकमचंद कच्छावा , जगदीश सोलंकी , राजेन्द्र माली , जगदीश कच्छावा , राधेश्याम टाक , कुलदीप परिहार, जगदीश सोलंकी , पापालाल सोलंकी, धर्मेंद्र सोलंकी , मगाराम मेघवाल , धारूराम मेघवाल , रामनिवास सोलंकी, भोपालगढ़ से सैनी शिक्षण संस्थान भोपालगढ़ हीरालाल सोलंकी अध्यक्ष , नेमीचंद देवड़ा उपाध्यक्ष , गोबरराम , जीवन राम सोलंकी, कैलाश देवड़ा आदि थे।

गुरु पूर्णिमा पर 251 पौधे लगाए गए
नागौर. नया गांव में गुरु पर्णिमा के अवसर पर 251 पौधे लगाए गए। इसमें मुख्य रूप से नागौर विधायक मोहनराम चौधरी एवं जाट महासभा के जिलाध्यक्ष भैराराम धुंधवाल मौजूद थे। इस दौरान पौधों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में आसपास के लोगों ने श्रमदान किया। थलांजु विकास के अध्यक्ष मोडाराम घंटीयाला, किसनाराम धुँधवाल, गणपत धुँधवाल, धन्ना राम धुँधवाल, डाला राम, ईश्वर सिंह, केशाराम ,हनुमान चौधरी, बद्री धुँधवाल आदि थे।

ट्रेंडिंग वीडियो