नागौरPublished: Oct 29, 2023 08:36:38 pm
shyam choudhary
विधान सभा चुनाव 2023 : सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे आवेदन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियमों की अनुपालना करने व सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिये निर्देश
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नाम निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर सोमवार से लिए जाने प्रारम्भ होंगे, जो आगामी छह नवम्बर तक भरे जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों को तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं। आवेदन प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे तथा रविवार को आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्रत्याशियों को नामांकन पत्र भरने से एक दिन पहले अलग से बैंक खाता खुलवाकर उसकी सूचना रिटर्निंग अधिकारी को देनी होगी।
डॉ यादव ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद वैध नाम निर्देशन पत्रों की सूची जारी की जाएगी। 9 नवम्बर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। जिसके तुरंत बाद चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा।