नागौर

अग्नि पीडि़त परिवार को स्कूल स्टॉफ की सहायता

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरDec 15, 2018 / 05:58 pm

Anuj Chhangani

अग्नि पीडि़त परिवार को स्कूल स्टॉफ की सहायता

मौलासर. ग्राम लादडिय़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ ने अग्नि पीडि़त एक परिवार को जनसहयोग से 30 हजार रुपए एकत्रित कर आर्थिक संबल प्रदान किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य बजरंगङ्क्षसह राठौड़ ने बताया कि गत माह ग्रामीण गोदुराम गुलेरिया के घर में आग लगने से कच्चे आवास सहित घरेलु सामान जल गया था। वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने के कारण पीडि़त नया घर भी नही बना सका था और सर्दी में भी खुले आसमान के निचे रहने को मजबूर हो रखा था। प्रधानाचार्य बजरंगङ्क्षसह ने बताया कि पीडि़त की दो पुत्रियां कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है। शाला स्टाफ ने बालिकाओं एवं उनके परिवार की दयनीय हालत को देखते हुए पीडि़त परिवार को आर्थिक संबल देने का निर्णय किया। शनिवार को पीडि़त परिवार की छात्रा सुमित्रा गुलेरिया और सुरज्ञान गुलेरिया को विद्यालय स्टाफ की ओर से 23 हजार 102 रुपए का सहयोग किया वहीं छात्राओं के सहपाठी विद्यार्थियों ने तीन हजार आठ सौ का सहयोग किया जबकी चिरंजीलाल काबरा की ओर से पांच सौ रुपए एवं वरिष्ठ अध्यापक शौकत अली खां की ओर से बिस्तर (रजाई व सोडिय़ा) प्रदान कर पीडि़त परिवार को संबल दिया। इस मौके पर गणपतराम गुलेरिया, राजुराम कड़वा, गोरधन सैनी, अशोककुमार थोरी, भंवरङ्क्षसह सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.