scriptकलक्टर की नसीहत पर जागे अधिकारियों ने किया श्रमदान | Awakened on the advice of the Collector, the officers did Shramdaan | Patrika News
नागौर

कलक्टर की नसीहत पर जागे अधिकारियों ने किया श्रमदान

Nagaur. महिला एवं बाल विकास के कार्यालय परिसर में किया गया श्रमदान

नागौरAug 15, 2021 / 11:18 pm

Sharad Shukla

Awakened on the advice of the Collector, the officers did Shramdaan

While doing Shramdaan in Nagaur-ICDS on Saturday, Deputy Director Siknaram Choel, CDPO Durgasinh Udawat and others

नागौर. आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में शनिवार सुबह महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय परिसर में कार्यालय के कार्मिकों एवं महिला पर्यवेक्षकों द्वारा श्रमदान करके परिसर को साफ सुथरा किया । श्रमदान करने वालों में आईसीडीएस उपनिदेशक सिकरामाराम चोयल , सीडीपीओ दुर्गा सिंह उदावत, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जगदीश जायल, महिला संरक्षण अधिकारी राकेश सिरोही , वरिष्ठ सहायक दिलीप कुमार ,भवानी सिंह , कनिष्ठ सहायक फिरोज खान , महिला पर्यवेक्षक दीपिका सोनी , अंजू शेखावत , पिस्ता देवी , इंदु बाला , उर्मिला भाकर और राष्ट्रीय पोषण अभियान के कार्मिक सुरेंद्र सिंह सांदु , उमेश सेन , अब्दुल रहमान आदि इसमें शामिल थे। गौरतलब है कि गत 12 अगस्त को अभियान लाडेसर के दूसरे फॉलोअप के पश्चात शेष रहे कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों तथा एनीमिया से ग्रस्त किशोरी बालिकाओं को लाडेसर पोषण किट वितरित करने के मौके पर आईसीडीएस में कार्यक्रम के दौरान परिसर में झाडिय़ों व काटों के रहने पर अधिकारियों को श्रमदान कर सुव्यवस्थित करने की नसीहत दी थी। इसके बाद हरकत में आए आईसीडीएस के अधिकारियों ने श्रमदान कर परिसर को सुव्यवस्थित किया। हवाई पट्टी पर एक ही परिसर में तीन कार्यालय उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग , उपनिदेशक महिला अधिकारिता एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय संचालित हो रहे हैं । सीडीपीओ दुर्गा सिंह उदावत ने बताया कि परिसर में विभिन्न छायादार व फलदार पौधों का रोपण भी किया जाएगा ।

Home / Nagaur / कलक्टर की नसीहत पर जागे अधिकारियों ने किया श्रमदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो