scriptजागरूकता के लिए निकाली प्रभात फैरी | Awareness rally in degana regarding child marrige | Patrika News

जागरूकता के लिए निकाली प्रभात फैरी

locationनागौरPublished: May 18, 2019 08:04:54 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

प्रभात फेरी में स्काउटिंग छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह एक अभिशाप…, बाल विवाह कैसी नादानी, जीवन भर आंखों में पानी…सहित के स्लोगन के साथ नारे लगाते हुए जागरूकता का संदेश दिया

degana news

जागरूकता के लिए निकाली प्रभात फैरी

डेगाना. ताल्लुका विधिक सेवा समिति डेगाना की ओर से उपखंड कार्यालय परिसर में उपखंड स्तरीय बाल विवाह जागरूकता प्रभात फैरी स्काउटिंग छात्रों शनिवार प्रात: निकाली गई। डेगाना एसीजेएम दीप्ति श्रीवास्तव व एसडीएम रिछपालसिंह बुरडक़ ने प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवानगी दी। प्रभात फेरी एसडीएम कार्यालय से पंचायत समिति होकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, पालिका के सामने व सदर बाजार से होकर एयू बैंक के सामने से होकर पुन: अस्पताल चौराहे से तहसील पहुंची। प्रभात फेरी में स्काउटिंग छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह एक अभिशाप…, बाल विवाह कैसी नादानी, जीवन भर आंखों में पानी…सहित के स्लोगन के साथ नारे लगाते हुए जागरूकता का संदेश दिया। इससे पहले बाल विवाह को लेकर जागरूकता के तहत छात्रों व लोगों को जानकारियां दी गई। एसीजेएम श्रीवास्तव ने कहा कि बाल विवाह जैसे सामाजिक अभिशाप को दूर करने के लिए जन जागरूकता जरूरी है। एसडीएम बुरडक़ ने कहा कि बाल विवाह को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, कोई भी बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाही की जाएगी। इस मौके पर बीडीओ डॉ. शिवदयाल शर्मा, एसीबीओ गोरधन डूडी, रामलाल बेड़ा, स्काउट कमिश्नर हरिराम दडिय़ा, प्रधानाचार्य राजेश सेन, अध्यापक पूनाराम राव सहित शिक्षक व लोग मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो