scriptबाबा बर्फानी का आशीर्वाद पाने की होड़ | Patrika News
नागौर

बाबा बर्फानी का आशीर्वाद पाने की होड़

7 Photos
2 years ago
1/7

सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में पूजन करते हुए। धतूरा, बिल्वपत्र के साथ अर्पित सहस्त्रधारा में गूंजा हर-हर महादेव का नाद, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अर्चन में भक्तों में रही बाबा बर्फानी का आशीर्वाद पाने की होड़

2/7

प्रतापसागर की पाल स्थित बडलेश्वर महादेव मंदिर में 11 हजार किलो बर्फ की 121 सिल्लियों से बर्फानी बाबा (अमरनाथ महादेव) की झांकी सजाई गई। महाआरती के दर्शनों के लिए शहरवासियों की भीड़ उमड़ी

3/7

नागौर शहर के कई शिवालयों में शिवलिंग का विशेष शृंगार किया गया। प्रतापसागर की पाल स्थित बडलेश्वर महादेव मंदिर में 11 हजार किलो बर्फ की 121 सिल्लियों से बर्फानी बाबा (अमरनाथ महादेव) की झांकी सजाई गई।

4/7

जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी लिया बाबा बर्फानी का आशीर्वाद.

5/7

नागौर. जिलेभर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा। दिनभर शिवमंदिरों में ओम नम: शिवाय तथा जय बम भोले के स्वर गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का दूध, गंगाजल व पंचामृत से अभिषेक किया व बिल्वपत्र अर्पित किए। नागौर शहर के कई शिवालयों में शिवलिंग का विशेष शृंगार किया गया। महाआरती में उमड़ा शहर...

6/7

नागौर. जिलेभर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा। दिनभर शिवमंदिरों में ओम नम: शिवाय तथा जय बम भोले के स्वर गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का दूध, गंगाजल व पंचामृत से अभिषेक किया व बिल्वपत्र अर्पित किए।

7/7

श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का दूध, गंगाजल व पंचामृत से अभिषेक किया व बिल्वपत्र अर्पित किए। नागौर शहर के कई शिवालयों में शिवलिंग का विशेष शृंगार किया गया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.