scriptBadminton players will practice in five thousand square feet indoor st | पांच हजार वर्ग फीट के इंडोर स्टेडियम में अभ्यास करेंगे बैडमिंटन खिलाड़ी | Patrika News

पांच हजार वर्ग फीट के इंडोर स्टेडियम में अभ्यास करेंगे बैडमिंटन खिलाड़ी

locationनागौरPublished: Oct 29, 2023 03:44:33 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

-कांकरिया विद्यालय में बने इस स्टेडियम को प्रायोगिक तौर पर खोला गया

-इंडोर स्टेडियम में चार शानदार कोर्ट बनाए गए हैं

  पांच हजार वर्ग फीट के इंडोर स्टेडियम में अभ्यास करेंगे बैडमिंटन खिलाड़ी
नागौर. कांकरिया विद्यालय में बने इंडोर स्टेडियम में मौजूद पदाधिकारी
नागौर शहरवासियों को अंतरराष्ट्रीय मानक की खेल सुविधा कांकरिया स्कूल में बनाए गए पांच हजार वर्गफुट के इंडोर स्टेडियम में मिलेगी। स्टेडियम को परीक्षण के तौर पर खिलाडियों के लिए शनिवार को खोला गया। यहां बैंडमिंटन के चार शानदार कोर्ट बनाए गए हैं। अब परीक्षण के तौर पर बैंडमिंटन खिलाडी यहां नियमित अभ्यास करेंगे। परीक्षण दो दिन चलेगा। इस कैंपस में इंडोर स्टेडियम सहित अनेक खेलों के लिए अलग -अलग विंग सहित ई लाइब्रेरी आदि का निर्माण गत तीन साल से जारी है। इसका निर्माण कांकरिया स्कूल के पूर्व विद्यार्थी मंच के तत्वावधान में भामाशाहों के सहयोग से किया जा रहा है। स्टेडियम का निर्माण गुजरात के आणंद निवासी श्यामसुंदर राठी ने पिता बालाराम राठी की स्मृति में कराया है। भामाशाह के परिजनों बृजलता, शैलेश व शिल्पा राठी का भी इसमें सहयोग रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.