scriptखेल मैदान तैयार करने में जुटे भामाशाह और ग्रामीण | Bamashah and villagers gathered in the field of field preparation | Patrika News

खेल मैदान तैयार करने में जुटे भामाशाह और ग्रामीण

locationनागौरPublished: Oct 31, 2018 05:21:28 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

सरकार से की मिन्नतें आश्वासन तक नहीं मिला, इंदोकली गांव में खेल मैदान का कार्य प्रगति पर

roon news

खेल मैदान तैयार करने में जुटे भामाशाह और ग्रामीण

रूण. पंचायत समिति मूंडवा के गांव इंदोकली की राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय में इन दिनों खेल मैदान का कार्य प्रगति पर है। जानकारी के अनुसार कई ग्राम पंचायत के खेल मैदानों को सरकार की ओर से लगभग 34-34 लाख की स्वीकृति इसी वर्ष में मिली थी, लेकिन उत्कृष्ट विद्यालयों को घोषणा के बावजूद सरकारी राशि अब तक नहीं मिली है। प्रधानाध्यापक रामनिवास यादव के अनुसार खेल मैदान तैयार कराने के लिए और सरकारी सहायता के लिए कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिलने पर भामाशाहो, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ के संयुक्त प्रयास से कार्य शुरू किया। शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश लालरिया ने बताया कि गांवों में खेल प्रतिभा बहुत है, लेकिन उन्हें तराशने का माध्यम सरकारी स्कूल के खेल मैदान होते हैं, जब सरकारी स्कूलों में खेल मैदान ही नहीं है तो फिर गांव की प्रतिभाएं कैसे तरासेंगे। ग्रामीणों ने बताया इस सरकारी स्कूल के खेल मैदान के लिए साढे सात बीघा जमीन दी हुई है ,यह जमीन उबड़ खाबड़ और पथरीली और खड्डेनुमा है ,इसीलिए जन सहयोग से इस जमीन में से 3 बीघा जमीन को समतल करने के लिए कार्य शुरू किया गया है। इसमें बाहर से मंगवाकर 70ट्रॉली मुरड और 40 ट्रॉली मुलायम रेत लाकर इस नए मैदान में डाली गई है और जेसीबी, बुलडोजर और रोटर से समतलीकरण किया जाएगा। शारीरिक शिक्षक ने बताया इस खेल मैदान में छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग हैंडबॉल मैदान ,क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबाल ,कबड्डी व अन्य मैदान तैयार किए जाएंगे, ताकि छात्र-छात्राओं को खेल की तैयारियों से वंचित नहीं रहना पड़े। ग्रामीण भंवरलाल उपाध्याय, सुगनाराम भाकर ,तिलोकराम, रामपाल मुंडेल, बलदेवराम भालीया और हरीराम ने बताया कि हमने इसी उद्देश्य के साथ खेल मैदान को बनाने में सहयोग दिया है कि राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता इस गांव में हो सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो