नागौर

पिछली सरकार के कारनामों पर भडक़े शिक्षक करेंगे मंथन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जायल में 26 दिसंबर को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की जिला कार्यकारिणी एवं उपशाखा अध्यक्ष मंत्रियों की बैठक सुबह 11 होगी।

नागौरDec 25, 2018 / 10:48 pm

Sharad Shukla

Now ask the children whether Guruji gave or not …

नागौर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जायल में 26 दिसंबर को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की जिला कार्यकारिणी एवं उपशाखा अध्यक्ष मंत्रियों की बैठक सुबह 11 होगी। बैठक में प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन नागौर में कराने का निर्णय लेने, शीतकालीन अवकाश के दौरान होने वाले अध्यापकों के प्रशिक्षण शिविर गैर आवासीय कर स्वयं के ब्लॉक में आयोजित करन, शीतकालीन अवकाश में बोर्ड कक्षाओं की अतिरिक्त कक्षा केवल उन्हीं विद्यालय में लगाई जाए जहां पाठ्यक्रम पूरा नहीं है आदि पर चर्चा होगी। जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड ने बताया कि वसुंधरा सरकार द्वारा की गई विद्यालय समय वृद्धि वापस लेने, पांचवी अनुसूची में व्याख्याताओं एवं अन्य कर्मचारियों की वेतन कटौती वापिस लेनेए न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करनेए कुक कम हेल्पर का मानदेय न्यूनतम 18000 रुपये करने, वंचित पैरा टीचर को प्रबोधक बनाने, वंचित विद्यार्थी मित्रों को स्थाई नियुक्ति देने सहित अन्य शिक्षक एशिक्षार्थी व क्षेक्षणिक मुद्दों पर चर्चा की जाकर सरकार को मांग पत्र भेजा जाएगा।

Home / Nagaur / पिछली सरकार के कारनामों पर भडक़े शिक्षक करेंगे मंथन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.