scriptनागौर में राहत : जनसंख्या में चौथे नम्बर पर, लेकिन कोरोना में 22वें | Be careful, our situation in Corona is still fine | Patrika News

नागौर में राहत : जनसंख्या में चौथे नम्बर पर, लेकिन कोरोना में 22वें

locationनागौरPublished: Apr 22, 2021 10:20:52 am

Submitted by:

shyam choudhary

संभल जाइए, कोरोना में हमारी स्थिति अभी तक ठीक- जिले में पिछले 21 दिन में 1379 कोरोना मरीज मिले, 608 हुए ठीक

Vaccination in Nagaur

Vaccination in Nagaur

नागौर. प्रदेश में क्षेत्र की दृष्टि से पांचवां एवं जनसंख्या की दृष्टि से चौथा सबसे बड़ा जिला होने के बावजूद कोरोना संक्रमण में नागौर जिले की अब तक अन्य जिलों से बेहतर है। 35 लाख से अधिक की जनसंख्या वाले नागौर जिले में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण देखें तो प्रदेश के 21 जिलों से कम है। इसमें दौसा, धौलपुर, चूरू, चित्तौडग़ए, सिरोही, सवाई माधोपुर जैसे छोटे-छोटे जिलों में भी नागौर से अधिक एक्टिव केस हैं। ऐसे में हमें संभलने की आवश्यकता है, क्योंकि पिछले चार-पांच दिन में जिस प्रकार रोजाना कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर रहा है, उसे देखते हुए जिले की स्थिति भी अन्य जिलों की तरह खराब हो सकती है। जिले में चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन के प्रयासों से जहां मरीजों को पूरा उपचार मिल रहा है, वहीं जांचें भी डेढ़ से दो हजार प्रतिदिन हो रही है। पिछले 21 दिन में 31 हजार 192 सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
कोरोना : जिले में 31 मार्च की स्थिति

जिले में कुल सैम्पल – 2,68,683
कुल पॉजिटिव – 10,510
कुल मौत – 95
कुल डिस्चार्ज – 10,294
कुल एक्टिव केस – 121
—–

जिले में 21 अप्रेल की स्थिति
जिले में कुल सैम्पल – 2,99,875
कुल पॉजिटिव – 11889
कुल मौत – 111
कुल डिस्चार्ज – 10902
कुल एक्टिव केस – 876
—–
21 दिन में सैम्पल लिए – 31,192
पॉजिटिव मिले – 1379
डिस्चार्ज हुए – 608
मौतें हुई – 16
एक्टिव केस में बढ़ोतरी – 755
प्रदेश में इन जिलों में नागौर से ज्यादा मरीज
प्रदेश के अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौडगढ़़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही व उदयपुर जिले में नागौर से अधिक एक्टिव केस हैं।
मौतों में 10वें स्थान पर
हालांकि कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या देखें तो सरकारी आंकड़ों के अनुसार नागौर में अब तक 111 लोगों की मौत हुई है। इसके हिसाब से प्रदेश में नागौर का 10 स्थान हैं। यानी संक्रमित भले ही कम हुए, लेकिन मौतें अधिक हुई है। वहीं मौतों के आंकड़ें भी सरकारी है, जबकि वास्तव में कोरोना से मरने वालों की संख्या इससे भी अधिक है।
जिले में 111 नए मरीज
बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 111 नए मरीज मिले हैं, वहीं एक मौत भी हुई है। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या बढकऱ 876 हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो