scriptतस्वीरों में देखिए, गणतंत्र दिवस की सांस्कृतिक संध्या के खूबसूरत नजारे | Patrika News
नागौर

तस्वीरों में देखिए, गणतंत्र दिवस की सांस्कृतिक संध्या के खूबसूरत नजारे

8 Photos
3 years ago
1/8

देश के 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि एडीएम मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर माल्र्यापण किया। कोविड-19 की रोकथाम व बचाव को लेकर जारी गाइडपालन की पालना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में सबसे पहले मांगीलाल देवड़ा एण्ड पार्टी ने संरस्वती वंदना प्रस्तुत की और इसके बाद शुरू हुआ लोकनृत्य, देशभक्ति गीत और लोकगीतों और कविताओं का दौर।

2/8

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में अतिथि

3/8

कवि, गायक कलाकार और नृत्य कलाकारों ने एक से बढक़र प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनमोह लिया।

4/8

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नृत्य कलाकारों ने एक से बढक़र प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनमोह लिया।

5/8

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रेणू सोनी व नीकिता ने लोकनृत्य प्रस्तुत करते हुए समां बांध दिया.

6/8

रेणू सोनी व नीकिता ने लोकनृत्य प्रस्तुत करते हुए समां बांध दिया, इसी प्रकार गुलाब बागडिय़ा व अनिता खोजा ने रूण-झुण बाजे घुघरा..., सुमित्रा ने काजलिया बना ल्यूं... तथा रेणू सोनी व नीकिता ने लोकनृत्य प्रस्तुत करते हुए समां बांध दिया।

7/8

कार्यक्रम में सबसे पहले मांगीलाल देवड़ा एण्ड पार्टी ने संरस्वती वंदना प्रस्तुत की और इसके बाद शुरू हुआ लोकनृत्य, देशभक्ति गीत और लोकगीतों और कविताओं का दौर।

8/8

देश के 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि एडीएम मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर माल्र्यापण किया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.