scriptलैडी की युवती के अपहरण मामले में पुलिस की बड़ी सफलता, 8 आरोपी गिरफ्तार | Big success of police in kidnapping of girl, 8 accused arrested | Patrika News

लैडी की युवती के अपहरण मामले में पुलिस की बड़ी सफलता, 8 आरोपी गिरफ्तार

locationनागौरPublished: Sep 14, 2020 11:11:22 am

Submitted by:

shyam choudhary

जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र का मामला, घटना में प्रयुक्त एक वाहन भी बरामद, मामले में अब तक कुल 8 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

Big success of police in kidnapping of girl, 8 accused arrested

Big success of police in kidnapping of girl, 8 accused arrested

नागौर. जिले के जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र के लैडी गांव से युवती के अपहरण प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को पांच और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस के अनुसार गत 8 सितम्बर को लैडी निवासी विमला देवी पत्नी सूर्यप्रकाश उर्फ सुरेश कुमार ब्राह्मण ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 8 सितम्बर को सुबह करीब साढ़े 6 बजे दो सफेद रंग की कैम्पर व स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आए अमित कुमार पुत्र लक्ष्मण जाट व अन्य लगभग 20-25 लडक़ों उसके घर में घुसकर उसकी बेटी को जबरदस्ती उठा कर ले गए। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीडवाना एएसपी संजय गुप्ता के सुपरविजन तथा वृत्ताधिकारी गणेशाराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिशें देना शुरू किया। गठित टीम ने पूर्व में 3 तीन आरोपी भैरूसिंह चारण, अजयसिंह व कृष्ण महला को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दो कार व एक बोलेरो कैम्पर वाहन जब्त किए गए थे।
इसी प्रकरण में पुलिस ने रविवार को डीडवाना के नोजला की ढाणी निवासी हरेन्द्र नोजल पुत्र नारायणराम जाट, बादेड़ निवासी गणेश ठोलिया पुत्र नाथूराम जाट, बल्दू निवासी कैलाश जाखल उर्फ के.के पुत्र जोधाराम जाट, नन्दकिशोर पुत्र नारायणराम जाट एवं छोटी खाटू निवासी देवेन्द्र पुत्र लक्ष्मणराम जाट को गिरफ्तार कर उनके कब्जे एक कार जब्त की गई।
टीम में ये रहे शामिल
अपहरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम में डीडवाना डीएसपी गणेशाराम चौधरी, कुचामन डीएसपी मोटाराम बेनीवाल, जसवंतगढ़ थानाधिकारी हरीराम, लाडनूं थानाधिकारी मुकुट बिहारी मीना, डीडवाना थानाधिकारी नरेन्द्र जाखड़, परबतसर थानाधिकारी सुखराम चौटीया, एसआई लालचन्द, मौलासर थानाधिकारी पांचुराम, एसआई संग्रामसिंह, सुमन, प्रेमप्रकाश व सुशील आदि शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो