scriptमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से महाराज अजमीढ़ की जयंती व शरद पूर्णिमा महोत्सव नागौर |birth anniversary of maharajah ajmeedh | Patrika News
नागौर

मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से महाराज अजमीढ़ की जयंती व शरद पूर्णिमा महोत्सव नागौर

10 Photos
1 month ago
1/10

शोभायात्रा में शेर पर सवार होकर निकली महाशक्ति रही आकर्षण

2/10

नागौर. मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से महाराज अजमीढ़ की जयंती व शरद पूर्णिमा महोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह करीब आठ बजे खाईं की गली स्थित माता के मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई

3/10

शोभायात्रा में महाराजा अजमीढ़, नवदुर्गा, ब्रह्मा, विष्णु, महेश, नरेन्द्र मोदी, शिवाजी एवं शेर पर सवार माता की झांकी आकर्षण केन्द्र रही।

4/10

मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने महाराज अजमीढ़ की जयंती धूमधाम से मनाई

5/10

शोभायात्रा हाथी चौक, काठडिय़ा का चौक, तुलसी चौक, माही दरवाजा रोड, बाजरवाडा, लाडिया बाजार, तिगरी बाजार, खाई की गली होते हुए कायस्थ मोहल्ला स्थित समाज भवन पहुंची।

6/10

लाल चुनड़ी में सजी महिलाओं और श्वेत वस्त्र पहने पुरुषों ने पीत रंग का दुपट्टा धारण कर रखा था। महिलाएं सिर पर कलश धारण किए थीं। इस दौरान महिलाशक्ति के रूप में हाथ में तलवार लेकर घोड़ों पर सवार युवतियां आकर्षण का केन्द्र रही

7/10

भजनों पर थिरकते चल रहे युवाओं ने भांगड़ा नृत्य भी किया। मुन्नालाल कड़ेल, भिवराज सोनी, दीपक अग्रोया, रमेश सोनी, राधा अग्रोया, मधु सहदेव, इंदुबाला सोनी, सुमित्रा डावर, मंजू देवी आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।

8/10

महाराजा अजमीढ़ की सजी झांकी।

9/10

नागौर. अजमीढ़ जयंती पर निकली शोभायात्रा में सिर पर कलश धारण किए समाज की महिलाएं।

10/10

शोभा यात्रा में समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश मांडण, महिला मंडल अध्यक्ष इंदुबाला सोनी, संयोजक दामोदर प्रसाद मांडण, सत्यनारायण डांवर, चन्दनमल रोडा, बालकिशन डांवर, नंदकिशोर रोडा, निरंजन सोनी, छगनलाल मांडण, ओमप्रकाश मायछ, बाबूलाल भवण, छोटमल मांडण, नरेंद्र बदलिया, महेंद्र रोडा, सुरेंद्र मांडण, घनश्याम भवण, दीपक डांवर, राकेश मौसूण, प्रमोद मांडण, बजरंग मांडण, नरेंद्र भवण, राहुल मिरिंडिया, दीपक अग्रोया, राम प्रसाद सहदेव, पवन मौसूण, मनीष डांवर, बबलू अग्रोया, उत्तम ढल्ला, योगेश मौसूण, राकेश मौसूण, दीपक डांवर आदि मौजूद थे। इसके बाद समाज की ओर से महाप्रसाद का आयोजन हुआ।

अगली गैलरी
डीजे देखकर एसपी हुए गुस्सा, पुलिस के जवानों ने भांजी लाठियां
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.