नागौरPublished: Sep 13, 2023 10:05:18 pm
shyam choudhary
चार दिन रहेगी नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले में
नागौर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा 17 सितम्बर को नागौर जिला मुख्यालय पर पहुंचेगी, यहां गांधी चौक में रात को सभा होगी। इसके बाद 18 सितम्बर को सुबह खरनाल से खींवसर होते हुए जोधपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर जाएगी। यह जानकारी बुधवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री व यात्रा के जोधपुर संभाग प्रभारी जगवीर छाबा व प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पूनिया ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। प्रदेश महामंत्री छाबा ने कहा यात्रा को हर जगह लोगों का बड़ा समर्थन मिल रहा है। नागौर में भी यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। इस दौरान नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला, जिला महामंत्री रमेश अपूर्वा, इस यात्रा के नागौर विधानसभा के संयोजक डॉ. हापुराम चौधरी व नागौर शहर मण्डल अध्यक्ष नन्दकिशोर जांगिड़ भी मौजूद रहे।