नागौर

लोगों के मंदिर जाने को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कह डाली ये बड़ी बात…

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

नागौरSep 24, 2018 / 11:56 am

Nidhi Mishra

BJP state president Saini speech in Jain Vishva Bharati University

लाडनूं/ नागौर। बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष मदनलाल सैनी ने कहा है कि वर्तमान में मंदिरों में जाने की प्रथा कम हो रही है, लेकिन जैन समाज के चाहे महिला हो या पुरुष सभी की मंदिरों में भीड़ देखने को मिलती है। मंदिर में जाने से संस्कार आते हैं। वे सोमवार को जैन विश्व भारती विवि में व्याख्यान कार्यक्रम को बतौर मुक्य अतिथि सम्भोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान के सामने झुकने से आदमी का अहम् ख़त्म होता है। जो झुकता है असल मायने में वही आदमी बड़ा होता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आचार्य तुलसी ने जो आयाम दिए हैं, उनको जीवन में उतारें। उन्होंने कहा कि देश में गाय का विनाश हो रहा है। जैन समाज ने गाय को लेकर जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ़ है। सैनी ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी देश को तोड़ने की शक्तियां काम कर रही हैं। देश को तोड़ने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। भारतीय संस्कृति का भविष्य विषयक व्याख्यान माला कार्यक्रम में विवि कुलपति बीआर दुग्गड़, ट्रस्ट्री भागचंद बरडिया, मुनि जयकुमार, मुनि मुदित कुमार, बजरंग लाल गुप्ता, जीवनमल मालू भी मंचस्थ अतिथि हैं।

सीएम राजे की गौरव यात्रा का विरोध
वहीं CM Vasundhara Raje राजस्थान गौरव यात्रा को दौरान झुंझुनूं व चिड़ावा में विरोध का सामना करना पड़ा। यात्रा के झुंझुनूं के चूणा चौक में प्रवेश के दौरान कॉलेज स्तरीय मांगों के समाधान को लेकर मोरारका कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज गुर्जर के नेतृत्व में रथ के आगे 10-12 युवकों ने लाल-काले झण्डे दिखाए। चिड़ावा क्षेत्र के नूनिया गोठड़ा गांव में सरकारी कॉलेज की मांग को लेकर किसानों व युवाओं ने गौरव यात्रा के आगे पशु छोड़ दिए। इससे एकबारगी हडक़ंप मच गया। मुख्यमंत्री का काफिला 10 मिनट तक बीच रास्ते में रुका रहा। वहीं, गौरव यात्रा में विरोध की संभावना के चलते शनिवार देर रात वीर तेजा सेना जिलाध्यक्ष सुशील डांगी श्योपुरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Home / Nagaur / लोगों के मंदिर जाने को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कह डाली ये बड़ी बात…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.