scriptविश्व मजदूर दिवस पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर | Blood donation camp will be organized on World Labor Day in Nagaur | Patrika News

विश्व मजदूर दिवस पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर

locationनागौरPublished: Apr 12, 2021 10:06:19 pm

Submitted by:

shyam choudhary

जिला कलक्टर ने ली विभिन्न संस्थाओं की बैठक, टाउन हॉल में लगेगा रक्तदान शिविर

Women Blood Donation - महिलाओं के साथ 195 ने किया रक्तदान

Women Blood Donation

नागौर. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर एक मई को जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक ली।
जिला कलक्टर डॉ. सोनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नागौर की विभिन्न सामाजिक एवं जन कल्याण संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिसमें भारत विकास परिषद, महावीर इंटरनेशनल, यूथ एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसाइटी, मारवाड़ युवा मंच, मुस्लिम महासभा आदि ने एक मई को टाउन हॉल में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में पूरा सहयोग देने की हामी भरी। जिला कलक्टर ने कहा कि रक्तदान शिविर के आयोजन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम, राजकीय अस्पताल की ब्लड बैंक यूनिट टीम के अलावा नगर परिषद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सरकारी स्तर पर प्रमुख भूमिका रहेगी।
कलक्टर सोनी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में पुलिस, होमगार्ड के जवानों सहित रोडवेज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कॉलेज शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, नगर परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी व कार्मिक स्वैच्छा से रक्तदान करेंगे और अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
कलक्टर ने बताया कि एक मई को लगने वाले रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता का पंजीयन करने के साथ-साथ उनका प्रोफाइल डाटा तैयार किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित सामाजिक एवं जन कल्याण संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में महेन्द्र गालवा, कालूसिंह बडग़ूजर, असगर अली, मो. जावेद, कैलाश जाखड़, आनंद पुरोहित, धीरज, हर्ष सोनी तथा राजकीय अस्पताल डीडवाना से डॉ. महेश वर्मा एवं अमरीश माथुर आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो