scriptBody abuse of girl student for three years by threatening to make porn | अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा का तीन साल तक देह शोषण | Patrika News

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा का तीन साल तक देह शोषण

locationनागौरPublished: Oct 13, 2022 11:23:36 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

- पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई तो आरोपी फरार

- पीडि़ता को किया घर से भागने को मजबूर

 nagaur
rape
मकराना. थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती ने युवक के खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन साल से बलात्कार करने का मामला मकराना थाना में दर्ज कराया है। पीडि़ता बीएड की छात्रा है।पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि वर्ष २०१९ में वह बुड़सू के एक ईमित्र पर बीए बीएड का फार्म भरवा रही थी। उस दौरान पडौसी गांव निवासी राजेश पुत्र अमराराम जाट वहां पर आया। राजेश ने उसे कहा कि उसकी सभी से अच्छी पहचान है। वह आसानी से कॉलेज में उसका दाखिला करवा देगा। इस दौरान राजेश ने उसके मोबाइल नंबर भी ले लिए। बाद में वह कुचामन के एक कोचिंग मेें वनपाल तथा वनरक्षक की कोचिंग करने लगी। एक दिन वह गांव जाने के लिए चौराहे पर खड़ी वाहन का इंतजार कर रही थी। उस दौरान राजेश कार लेकर वहां आया और गांव छोडने का कहकर उसे कार में बैठा लिया। उसके बाद वह उससे कई बार मोबाइल पर बात करने लगा। एक दिन जब वह बस के इंतजार में चौराहे पर खड़ी थी तभी राजेश आया। गांव जाने के लिए वह बगैर किसी डर भय के पहले की तरह राजेश की गाड़ी में बैठ गई। लेकिन उस दिन राजेश उसे गांव छोडऩे से पहले एक जरूरी काम का बहाना बनाकर उसे होटल में ले गया। वहां पर धमकाते हुए उससे बलात्कार किया। उसने फोटो खींचे और विडियो भी बना लिया। उसके बाद धमकाते हुए कहा कि इस बारे में किसी को बताया तो वह विडियो वायरल कर उसे बदनाम कर देगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.