ब्रेन मैपिंग-नार्को टेस्ट की रिपोर्ट दे रही है संकेत, नृशंस तरीके से हत्या हुई थी गुड्डी की
नागौरPublished: Aug 19, 2023 09:28:26 pm
-अनोपाराम के गांधी नगर स्थित प्रयोगशाला में हुई जांच की रिपोर्ट पहुंची
-पुलिस जल्द कोर्ट में पेश करेगी रिपोर्ट
नागौर. गुड्डी की हत्या के आरोपी अनोपाराम की ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट उसके अपराध को साबित करने के लिए काफी है। महीने भर से लम्बित रिपोर्ट आ चुकी है। पुलिस इस रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करेगी।


गुड्डी की हत्या के आरोपी अनोपाराम की ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट उसके अपराध को साबित करने के लिए काफी है। महीने भर से लम्बित रिपोर्ट आ चुकी है। पुलिस इस रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करेगी।
सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट से संकेत मिले कि अनोपाराम ने गुड्डी की नृशंस तरीके से हत्या की। उसके टुकड़े कर फरार हो गया। पंद्रह दिन तक रिमाण्ड पर पुलिस को गुमराह करने वाले अनोपाराम की पिछले महीने गुजरात के गांधी नगर स्थित प्रयोगशाला में करीब दस दिन से अधिक समय इन दोनों टेस्ट में लगा। बताया जाता है कि अबकी बार अनोपाराम ने हत्या के बारे में पूछे गए सवाल पर अपनी स्वीकृति जारी कर दी। अब यह रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी।