श्रीबालाजी थाना पुलिस ने बताया कि जोधियासी पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन जने घायल हो गए। इसमें दो युवक गंभीर घायल हो गए, जबकि एक युवक को सामान्य चोटें लगी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से तीनों को जोधियासी के उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत होने पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को नागौर के लिए रेफर कर दिया।हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर घायलों को उपचार के लिए नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां सदर थाना क्षेत्र के जजोलाई निवासी घायल नेमाराम पुत्र जोगाराम नायक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नेमाराम के परिवार में शादी का कार्यक्रम था, इसी के चलते वह चाऊ आया हुआ था। जब वह वापस जा रहा था तो सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। नेमाराम की मौत से जिस परिवार में शादी के गीत गाकर खुशियां मनाई जा रही थी, वहां मातम छा गया। वहीं अन्य दोनों घायलों का जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है।
कनेतपुरा ओवरब्रिज के पास ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान
नागौर. जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के कनेतपुरा रेलवे ओवरब्रिज के पास एक युवक ने शनिवार को बाड़मेर कालका ट्रेन के आगे कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कनेतपुरा निवासी छगनलाल (23) के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर श्रीबालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बीकानेर से बाड़मेर कालका ट्रेन को रवाना किया। वहीं शव को श्रीबालाजी थाना पुलिस ने नागौर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सूचना पाकर परिजन भी जेएलएन अस्पताल पहुंच गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सुपुर्द कर दिया।
नागौर. जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के कनेतपुरा रेलवे ओवरब्रिज के पास एक युवक ने शनिवार को बाड़मेर कालका ट्रेन के आगे कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कनेतपुरा निवासी छगनलाल (23) के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर श्रीबालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बीकानेर से बाड़मेर कालका ट्रेन को रवाना किया। वहीं शव को श्रीबालाजी थाना पुलिस ने नागौर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सूचना पाकर परिजन भी जेएलएन अस्पताल पहुंच गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सुपुर्द कर दिया।