scriptबीएसएनएल देगा से मोबाइल पर चार गुना इंटरनेट स्पीड | BSNL will offer four times the Internet speed on mobile | Patrika News

बीएसएनएल देगा से मोबाइल पर चार गुना इंटरनेट स्पीड

locationनागौरPublished: Sep 09, 2018 12:16:24 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

विभाग ने शहर क्षेत्र में 16 टॉवर लगाए, तारों का जाल हटाने के साथ विदेश से मंगाए उपकरण किया स्थापित

Nagaur patrika

BSNL will offer four times the Internet speed on mobile

नागौर. बीएसएनएल की इंटरनेट स्पीड भी अब अन्य मोबाइल इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कम नहीं होगी। निगम की ओर से इसके लिए जिले में टॉवर के साथ ही विदेश से मंगाए गए उपकरण को लगाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। कई गांवों में इस प्रकार के टॉवर लगाए भी जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस माह से ही 10 एमबीपीएस से अधिक की स्पीड केवल एक उपभोक्ता को देगा। वर्तमान में चार गुना अधिक गति से
इंटरनेट चलेगा।
मोबाइल पर इंटरनेट की स्पीड में अब तक की सर्वाधिक गति बीएसएनएल देगा। इसके लिए शहर क्षेत्र में फिलहाल 16 टावर लगाए गए हैं। इनमें से कुछ टॉवर ने शुक्रवार सेे ही काम करना शुरू कर दिया, जबकि शेष शनिवार तक चालू कर दिए जाएंगे। बीएसएनएल अधिकारियों का कहना है कि अत्याधुनिक उपकरण के साथ लगाए इन टॉवर की ऊंचाई पहले के टॉवर से दो से तीन गुना अधिक है। इनको विभाग की ओर से इंटरनेट प्रयुक्त करने वाले क्षेत्रों में सर्वे के आधार पर लगाया गया है। ताकी इसकी स्पीड कमरे में या फिर ग्राउंड फ्लोर में होने पर प्रभावित न हो। स्पीड को बेहतर बनाए रखने के लिए विभाग ने इससे पहले लगे अन्य उपकरण को विशेष टीम का गठन कर हटा दिया है। अब सभी जगह नए उपकरण लगाए जा चुके हैं। इसमें नए टॉवर एवं उपकरण के इस्तेमाल से पहले की अपेक्षा बिजली आदि खपत भी आधी से कम हो जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इंटरनेट की यह स्पीड अन्य सेवा प्रदाताओं की अपेक्षा बेहतर रहेगी। इसकी टेस्टिंग पहले ही की जा चुकी है। टेस्टिंग के दौरान विभाग की ओर से इसकी अपेक्षित स्पीड से भी डेढ़ गुना अधिक गति रिकार्ड की
गई है।
इनका कहना
&मोबाइल पर इंटरनेट स्पीड अब उपभोक्ताओं को वर्तमान से चार गुना अधिक शनिवार से मिलने लगेगी। इससे संबंधित उपकरणों एवं टॉवरों को शहर क्षेत्र में चिंहित स्थानों पर लगाया जा चुका है।
योगेश भास्कर, टीडीएम, जिला दूरसंचार कार्यालय नागौर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो