नागौर

चोरों ने तीन दुकानों के तोड़े ताले

रूण. कस्बे के बस स्टेशन पर शुक्रवार अद्र्धरात्रि में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चौथी दुकान का ताला तोडऩे का प्रयास किया गया लेकिन ताला नहीं टूटने से इस दुकान में चोरी होने से बच गई।

नागौरSep 08, 2019 / 05:35 pm

Ravindra Mishra

break locks

रूण. बस स्टेशन पर गरीबराम बंजारा की मनिहारी और त्रिपाल की दो दुकानों के चोरों ने रात्रि में ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों दुकानों से 20 हजार रुपए का सामान और 10 हजार रुपए नगद चोरी हुए है, वही समीप ही स्थित श्याम होटल से भी चोरों ने 3 हजार रुपए नगद चुराए। इसी दुकान के पास स्थित मिठाई की दुकान का भी ताला चोरों ने तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। गरीबराम की दुकान के पास स्थित घर के ऊपर इनके परिवार के पूरे सदस्य सो रहे थे,लेकिन चोरों ने चतुराई से ताले तोड़े। राजकुमार बंजारा ने बताया कि यहां पर एक लोहे का सरिया भी मिला हैं,शायद चोरों ने इस सरिए से ही तालों को तोड़ा था, वही दुकान के पीछे कुछ फटे पुराने नोट मिले हैं जिससे ग्रामीणों ने अंदाजा लगाया है कि चोरों ने चोरी किए हुए पैसे यहीं बैठकर बांटे होंगे । गरीबराम बंजारा और श्यामसुंदर शर्मा ने कुचेरा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। हेड कांस्टेबल बस्तीराम ने रूण पहुंचकर मौका मुआयना किया।
पिछले वर्ष हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा
पिछले वर्ष 9 जून 2018को रात्रि में महाजनों का बास में तीन मकानों में छत के ऊपर परिवार वाले सोए हुए थे फिर भी लाखों रुपए की चोरी हो गई थी। पीडि़त परिवार ने चोरी खुलासे के काफी जतन किए थे, आखिरकार पीडि़त परिवारों को निराशा ही हाथ लगी। उस समय महावीरचंद कोठारी, संजयकुमार जैन और नर्स सविता के यहां सोने-चांदी और नगदी सहित लगभग 10 लाख की चोरी हुई थी।
सीसीटीवी कैमरों की कमी खली
कुचेरा थाना अधिकारी देवीलाल बिश्नोई ने बताया कि कई बार ग्रामीणों को अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है, लेकिन ग्रामीण परवाह नहीं करते हैं। नुकसान होने तब इनकी आंखें खुलती है, तब तक चोर हाथ साफ कर जाते हैं उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे चोरों को पकडऩे में सहायक होते हैं।

Home / Nagaur / चोरों ने तीन दुकानों के तोड़े ताले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.